पानी को गांव के मुख्य नाले में न बहाने की मांग को लेकर लगभग 400 ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे

बालोद। जिले के ग्राम उसरवारा में स्थापित राइस मिल से ग्रामीण परेशान हैं। मिल के पानी को गांव के मुख्य नाले में न बहाने की मांग को लेकर लगभग 400 ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से कहा कि हमारी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो ग्रामीण नेशनल हाइवे 930 में चक्काजाम करेंगे, जिसकी जवाबदारी जिला प्रशासन की रहेगी।
ग्रामीणों ने कहा कि कई बार शिकायत के बाद भी जिला व पुलिस प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की। अब राइस मिल संचालक भी ग्रामीणों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। ग्रामीण आक्रोशित हैं। कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल ने कहा कि मामले में जांच के लिए एसडीएम गुरुर को निर्देशित किया गया है।
इस दौरान ग्रामीण कलेक्ट्रेट परिसर में ही नारेबाजी करने लगे। जिला प्रशासन से तत्काल कार्रवाई करने की मांग की। ग्रामीणों की नारेबाजी देख डिप्टी कलेक्टर ने शांत कराया। इस दौरान कलेक्टर इंद्रजीत चंद्रवाल ग्रामीणों से बात कर रहे थे।सरपंच जनक लाल साहू सहित अन्य ग्रामीणों ने कहा कि गांव में इस राइस मिल से समस्या 10 साल से ग्रामीण झेल रहे हैं। कई बार समझाइश व शिकायत के बावजूद जिला प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की है। मिल संचालक ग्रामीणों को ही मारने की धमकी देता है।ग्रामीणों ने बताया कि राइस मिल से निकलने वाले गंदा पानी नुकसानदेय है। गंदा पानी स्कूल के पास बनी मुख्य नाली से होकर जाता है। गंदे पानी की बदबू से ग्रामीण व स्कूली बच्चे परेशान हैं।ग्रामीणों ने कहा कि इस गंभीर समस्या को शासन प्रशासन ने जल्द दूर नहीं किया तो आने वाले दिनों में नेशनल हाइवे पर चक्काजाम करेंगे। शासन प्रशासन मामले को गंभीरता से लेकर सुलझाए।