क्राइम

पाकिस्तान-पंजाब होते रायपुर तक फैला नशे का जाल: रायपुर पुलिस ने 1 करोड़ की हेरोइन के साथ 9 तस्कर दबोचे

कमल विहार स्थित मकान से सप्लाई नेटवर्क का भंडाफोड़, अंतरराष्ट्रीय कॉलिंग से चल रहा था ड्रग्स सिंडिकेट

ज़ोहेब खान………रायपुर| रायपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ एक बड़ी और सफल कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान से पंजाब होते रायपुर तक फैले अंतरराज्यीय ड्रग्स सप्लाई नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। इस नेटवर्क में शामिल 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से 1 करोड़ रुपये मूल्य की 412 ग्राम हेरोइन, मोबाइल फोन, वाहन, तौल यंत्र, एटीएम व चेक बुक सहित अन्य आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई है।

 

मुख्य आरोपी लवजीत सिंह उर्फ बंटी, पंजाब के गुरदासपुर का रहने वाला है, जो पाकिस्तान से ड्रग्स मंगवाकर भारत में सप्लाई करता था। वहीं रायपुर में इसका मुख्य संचालन सुवित श्रीवास्तव कर रहा था, जिसने कमल विहार सेक्टर-4 स्थित एक मकान को नेटवर्क का हब बना रखा था।

 

इस तस्करी नेटवर्क में जांच एजेंसियों से बचने के लिए अंतरराष्ट्रीय नंबरों से नेट कॉलिंग, वीडियो और लोकेशन शेयरिंग जैसे हाईटेक तरीकों का उपयोग किया जा रहा था। साथ ही पैसों के लेन-देन में म्यूल अकाउंट्स का सहारा लिया जा रहा था, जिससे करोड़ों के ट्रांजैक्शन सामने आए हैं।

 

पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन में विशेष टीम गठित कर कार्रवाई की गई। दिनांक 3 अगस्त को कमल विहार स्थित मकान में दबिश देकर तीन आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया गया, जिनके बयान के आधार पर 6 अन्य तस्करों को भी हिरासत में लिया गया है।

 

मुंबई में फर्जी दस्तावेज गिरोह का भंडाफोड़, बांग्लादेशी प्रवासियों के लिए बनते थे जाली ID – पति-पत्नी गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपियों में शामिल हैं:
लवजीत सिंह उर्फ बंटी (पंजाब), सुवित श्रीवास्तव (रायपुर), अश्वन चंद्रवंशी (राजनांदगांव), लक्ष्य राघव उर्फ लव, अनिकेत मालाधरे, मनोज सेठ, मुकेश सिंह, जुनैद खान उर्फ सैफ चिला, और राजविंदर सिंह उर्फ राजू।

 

ब्रेकिंग न्यूज़ : झारखंड के दिशोम गुरु शिबू सोरेन का निधन, लंबी बीमारी के बाद दिल्ली में ली अंतिम सांस

सभी के खिलाफ थाना टिकरापारा में NDPS एक्ट की धारा 21(सी), 29 के तहत अपराध क्रमांक 600/25 दर्ज कर कार्रवाई जारी है। मुख्य आरोपी लवजीत सिंह से पूछताछ में पाकिस्तान कनेक्शन और अंतरराष्ट्रीय वर्चुअल नंबरों के उपयोग की पुष्टि हुई है, साथ ही अन्य संलिप्त लोगों की तलाश जारी है।

 

हमें जूती समझा, प्राइवेट पार्ट्स को टच किया’, ननों की रिहाई के बाद आदिवासी लड़कियों का सनसनीखेज खुलासा – बजरंग दल पर गैंगरेप की धमकी और जातीय अपमान के आरोप

पुलिस महानिदेशक ने इस उल्लेखनीय कार्रवाई के लिए रायपुर रेंज के पुलिस अधिकारियों को बधाई देते हुए टीम को पुरस्कृत करने के निर्देश दिए हैं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button