कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नया पारा बालोद में बनाए गए मतदान एवं प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण किया

जाहिद खान…..बालोद।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने बुधवार को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नया पारा बालोद में पहुँचकर वहाँ बनाए गए मतदान एवं प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलेक्टर श्री चन्द्रवाल ने एसडीम श्रीमती शीतल बंसल एवं मौके पर उपस्थित अधिकारियों से मतदान केंद्र क्रमांक 25 शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि इस मतदान केंद्र में कुल वोटरों की संख्या 1311 है। उन्होंने बताया कि यहाँ पर 01 एवं 02 अपै्रल को मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। चन्द्रवाल ने अधिकारियों को प्रशिक्षण हेतु जरूरी व्यवस्था सुनिश्चित कर सफलतापूर्वक प्रशिक्षण संपन्न कराने के निर्देश भी दिए। इस दौरान नायब तहसीलदार मुकेश गजेन्द्र, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एवं शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।