ज्योतिष-धर्म
जनपद सदस्य मनहरण वर्मा ने शिवलिंग पर रुद्राभिषेक कर गाँववासियों की सुख-शांति की कामना की

ज़ोहेब खान……..रायपुर। ग्राम सारागाँव, जनपद पंचायत क्षेत्र — 7 के जनपद सदस्य मनहरण वर्मा ने अपने क्षेत्र ग्राम सारागाँव में भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग पर रुद्राभिषेक व पूजा-अर्चना कर गाँव की समृद्धि और सुख-शांति की कामना की। पूजा के उपरांत श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण भी किया गया।
इस धार्मिक अवसर पर ग्राम सरपंच धन्ना धीवर एवं देवलाल धीवर, सुरेश साहू, संतोष साहू, बबलू यादव, शिवा साहू और दीनदयाल साहू सहित अनेक ग्रामीण जन उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर भोलेनाथ का जलाभिषेक कर क्षेत्र में शांति, भाईचारा और विकास की प्रार्थना की।
कार्यक्रम के माध्यम से जनप्रतिनिधि व ग्रामीणों ने सांस्कृतिक और आध्यात्मिक एकता का संदेश दिया।