
बालोद। छत्तीसगढ़ के बालाेद जिला अंतर्गत गुरुर थाना क्षेत्र के नारागांव गांव में आज शुक्रवार सुबह ग्रामीणों ने सड़क किनारे झाड़ी में अज्ञात लाश देखी। उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा कार्रवाई उपरांत पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सांकरा- नारागाव रोड के किनारे झाड़ियों में ग्रामीणों को लाश मिली है। सूचना के बाद गुरुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने आशंका जताई है कि इलाके में भालू की मौजूदगी है, जिसके हमले के कारण अज्ञात की मौत हुई है। लाश कुछ दिन पुरानी लग रही है। फिलहाल इसकी पुष्टि पुलिस जांच के बाद स्पष्ट हो सकेगी।