
नीरज लाहोटी…तिल्दा नेवरा /खेल मंत्री टांकराम वर्मा ने किया छात्र-छात्राओं के साथ नेवता भोज नगर के स्वामी विवेकानंद प्रियदर्शनी शासकीय कन्या विद्यालय में मंत्री टंक राम वर्मा नेवता भोज में हुवे शामिल उन्होंने छात्र-छात्राओं के साथ नीचे जमीन पर बैठकर किया भोजन , वही सरस्वती मां के पूजा अर्चना के साथ कार्यक्रम का किया गया शुभारंभ नेवता भोज में विद्यालय के प्राचार्य दुष्यंत सोनी के माताजी श्रीमती चंद्रकला सोनी जी के द्वारा अपने स्वर्गीय पति पुहूब लाल सोनी के स्मृति में कराया गया वही मंत्री ने अपने हाथों से श्रीमती चंद्रकला सोनी का श्रीफल साल और गणेश जी की मूर्ति देकर किया सम्मान वही मंत्री जी के साथ भोजन करके छात्र-छात्राएं काफी उत्साहित दिखे बच्चों के थाली में परोसे गए विभिन्न पकवान जिसमें खीर पुरी के साथ गुलाब जामुन ने बढ़ाया बच्चों का खाने में उत्साह बढ़ाया / वहीं छात्र-छात्राओं में मंत्री जी के साथ फोटो खिंचवाने का भी उत्साह गजब का दिखा वही मंत्री जी ने कहा कि इस सफल आयोजन के लिए विद्यालय परिवार को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं व समय निकालकर के विद्यालय में और आएंगे उक्त कार्यक्रम में मंत्री मुख्य रूप से उपस्थित है उनके साथ में एसडीएम प्रकाश टंडन जिला महामंत्री अनिल अग्रवाल, शिव शंकर वर्मा, राम पंजवानी, ईश्वर यदु, भागबली साहू, सौरभ जैन, मनोज निषाद, नरसिंह वर्मा अमरजीत पासवान, मिथुन अग्रवाल , चंद्रकला वर्मा, अनुराधा वर्मा,शैलेंद्र बलरिया , आदि उपस्थित रहे।