छत्तीसगढ़मुख्य समाचार
बालोद ब्रेकिंग न्यूज़ “बिना हेलमेट पेट्रोल पर सख्ती! लाटाबोड़ का केकेएस पेट्रोल पंप सील”

जाहिद खान……..बालोद।
कलेक्टर के आदेशों की अवहेलना करना केकेएस पेट्रोल पंप, लाटाबोड़ को भारी पड़ गया। बिना हेलमेट पहने दोपहिया चालकों को पेट्रोल देने के मामले में एसडीएम बालोद नूतन कुमार कंवर ने आज पंप को तुरंत सील करने की सख्त कार्रवाई की।
दरअसल, कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने 01 अगस्त 2025 को आदेश जारी कर साफ निर्देश दिए थे कि बिना हेलमेट दोपहिया चालकों को पेट्रोल नहीं बेचा जाएगा। बावजूद इसके, केकेएस पेट्रोल पंप नियमों की अनदेखी करते पकड़ा गया।
आकस्मिक निरीक्षण के दौरान तहसीलदार आशुतोष शर्मा, कोतवाली थाना प्रभारी शिशुपाल सिन्हा और खाद्य निरीक्षक सुधीर खेस की टीम ने मौके पर पहुंचकर पेट्रोल पंप की जांच की। निरीक्षण के समय और सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट हुआ कि पंप पर लगातार बिना हेलमेट वाले ग्राहकों को पेट्रोल बेचा जा रहा था।
जम्मू-कश्मीर में तीन दशकों बाद फिर खुला शारदा भवानी मंदिर, मुस्लिम समुदाय की रही बड़ी भागीदारी
एसडीएम श्री कंवर ने बताया कि कलेक्टर के आदेश की सीधी अवहेलना करने पर केकेएस पेट्रोल पंप, लाटाबोड़ को सील कर दिया गया है।
इसके साथ ही उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी है कि जिले के सभी पेट्रोल पंपों की नियमित जांच की जाएगी, और नियम तोड़ने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मुख्य बातें:
बिना हेलमेट पेट्रोल बिक्री पर कलेक्टर का कड़ा आदेश
निरीक्षण में नियम उल्लंघन साबित
सीसीटीवी फुटेज से मिली पुष्टि
केकेएस पेट्रोल पंप, लाटाबोड़ फौरन सील
अन्य पेट्रोल पंपों को कड़ी चेतावनी
सड़क हादसे में घायल हुईं भाजपा विधायक दीप्ति माहेश्वरी, गनमैन-ड्राइवर भी गंभीर