क्राइम
फर्जी सिम रैकेट का पर्दाफाश – 2 एजेंट गिरफ्तार, 18.52 लाख की साइबर ठगी का खुलासा!

ज़ोहेब खान…….रायपुर। रायपुर रेंज पुलिस ने ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत साइबर ठगों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए फर्जी सिम कार्ड बेचने वाले 2 पॉइंट ऑफ सेल (POS) एजेंटों को गिरफ्तार कर साइबर अपराधों के बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है।
रायपुर रेंज पुलिस महानिरीक्षक (IG) श्री अमरेश मिश्रा के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई में सामने आया कि आरोपियों द्वारा बेचे गए 41 फर्जी मोबाइल सिम कार्ड का इस्तेमाल 18.52 लाख रुपये की साइबर ठगी में किया गया।
गिरफ्तार आरोपी
1. आशीष सिंह (29 वर्ष)
पिता – राजेन्द्र प्रसाद सिंह
निवासी – ग्राम सहीजीवार, थाना सुहागिन, जिला रिंवा (मध्यप्रदेश)
2. पन्ना लाल साहू (33 वर्ष)
पिता – लीलाधर साहू
निवासी – बजरंग चौक, ग्राम परसतराई, थाना धरसींवा, जिला रायपुर
ठगी का तरीका
आरोपी नए सिम कार्ड या सिम पोर्ट कराने आए ग्राहकों के डबल थंब स्कैन और आई ब्लिंक का दुरुपयोग कर ई-केवाईसी से अतिरिक्त फर्जी सिम चालू करते थे।
जिन ग्राहकों के पास आधार कार्ड की फिजिकल कॉपी होती थी, उनके विवरण को डी-केवाईसी के जरिए भी इस्तेमाल कर नए सिम एक्टिवेट करते थे।
ये फर्जी सिम ऊंचे दामों पर साइबर अपराधियों को बेचते थे, जिनका उपयोग पहचान चोरी, धोखाधड़ी और ऑनलाइन ठगी में किया जाता था।
आईजी अमरेश मिश्रा का संदेस
“रायपुर रेंज पुलिस साइबर अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। आम जनता से अपील है कि वे अपने दस्तावेजों की सुरक्षा रखें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत पुलिस को सूचना दें।”
जम्मू-कश्मीर में तीन दशकों बाद फिर खुला शारदा भवानी मंदिर, मुस्लिम समुदाय की रही बड़ी भागीदारी