राजनीति
“छत्तीसगढ़ में सुशासन नहीं, वसूली शासन चल रहा है – विजय झा”
AAP ने लगाया परिवहन, नगर निगम और बिजली विभाग पर लूट का आरोप

ज़ोहेब खान…….रायपुर। आम आदमी पार्टी ने छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि राज्य में सुशासन नहीं बल्कि ‘वसूली शासन’ चल रहा है, जिससे आम जनता बुरी तरह परेशान है। पार्टी के कर्मचारी विंग के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार झा ने कहा कि विधानसभा चुनाव में जनता ने कांग्रेस सरकार से त्रस्त होकर भाजपा को मौका दिया था, लेकिन दो साल के भीतर ही वादों की जगह वसूली, जुर्माना और परेशानियों का दौर शुरू हो गया।
विजय झा ने कहा कि केंद्र सरकार ने पुराने वाहनों में नए हाई-सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने का आदेश जारी किया है, लेकिन छत्तीसगढ़ में करीब 35 लाख पुराने नंबर के वाहनों पर यह आदेश सिर्फ वसूली का जरिया बन गया है। परिवहन विभाग के अधिकारी सड़कों पर गाड़ियों को रोककर मनमाना चालान काट रहे हैं। कलेक्टर कार्यालय में बिना हेलमेट प्रवेश नहीं मिल रहा और वहीं पर चालान काटा जा रहा है। झा ने इसे आम जनता के लिए अपमानजनक और पीड़ादायक बताया।
बीजापुर मुठभेड़ फर्जी, मारा गया आदिवासी किसान महेश कुड़ियाम कोई माओवादी नहीं था – आम आदमी पार्टी
विजय झा ने आरोप लगाया कि दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास योजना की जगह झुग्गियों पर बुलडोजर चल रहे हैं और रायपुर में भी उसका अनुसरण करते हुए छोटे दुकानदारों, ठेले-खोमचों वालों पर अतिक्रमण के नाम पर कार्यवाही की जा रही है। इनसे वसूली कर उन्हें उजाड़ा जा रहा है, जो बेहद निंदनीय है।
झा ने कहा कि नगर निगम, परिवहन विभाग और विद्युत मंडल जनता से करोड़ों की वसूली कर अपनी पीठ थपथपा रहे हैं। विद्युत मंडल द्वारा सरप्लस बिजली होने के बावजूद बिजली दरें बढ़ाई जा रही हैं, स्मार्ट मीटर लगाकर उपभोक्ताओं को और अधिक बोझ डाला जा रहा है। नल-जल योजना के तहत मीटर से पानी देना, जनता से किए वादों की अवहेलना है।
छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल: रायपुर के 46 SI और ASI के हुए तबादले, देखें पूरी सूची