छत्तीसगढ़

नक्सल संगठन को फिर बड़ा झटका, 12 इनामी नक्सलियों ने डाले हथियार

सरेंडर कर चुके सभी 12 नक्सलियों पर कुल 18 लाख रुपए से अधिक के इनामी थी। सरेंडर करने वालों में दो एरिया कमेटी सदस्य भी शामिल हैं।

नक्सलियों ने अस्थाई तौर पर हथियार डालने की घोषणा की, केंद्र सरकार को फिर दिया शांतिवार्ता का प्रस्ताव

नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के साथ-साथ पड़ोसी राज्यों में नक्सलियों को लग रहे एक के बाद एक झटकों के बीच वे बैकफुट पर आ गए हैं। ताबड़तोड़ एनकाउंटर के बीच नक्सलियों ने हथियार डालना शुरू कर दिया है। टॉप कमांडरों में से एक सुजाता के आत्मसमपर्ण के बाद अब नारायणपुर में नक्सल संगठन को झटका लगा है। यहां 12 नक्सलियों ने सरेंडर किया है।

 

पाकिस्तान मैच से हटा तो होगा इतने करोड़ का नुकसान

सरेंडर करने वाले 12 नक्सलियों में दो एरिया कमेटी मेंबर शामिल है। रिपोर्ट्स के मुताबिक बुधवार को नारायणपुर पुलिस अधीक्षक रॉबिनसन गुड़िया के समक्ष आत्मसमर्पण करने वालों में एरिया कमेटी सदस्य, LOS-CNM, PPCM, मिलिट्री लाटून और जनताना सरकार के पदाधिकारी शामिल हैं। सभी सरेंडर करने वाले नक्सलियों के ऊपर राज्य सरकार ने 18 लाख रुपए से अधिक का इनाम घोषित कर रखा था।

 

आत्मा योजना अंतर्गत पीआरए का सफल हुआ आयोजन, किसानों ने किया सामूहिक आकलन

नक्सलियों ने कहा कि सरकार के पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर उन्होंने आत्म-समर्पण किया है। नारायणपुर में 12 नक्सलियों के सरेंडर पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में नारायणपुर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इंटेरोगेशन में नक्सलियों ने स्वीकार किया कि शीर्ष माओवादी नेता ही आदिवासियों के असली दुश्मन हैं, जो जल-जंगल-जमीन और न्याय के नाम पर उन्हें गुलाम बनाते हैं

 

UP में हथकरघा और वस्त्र उद्योग के लिए बड़ा निवेश, 22 लाख लोगों को रोजगार का अवसर

नारायणपुर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सभी समर्पित नक्सलियों को 50-50 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी गई है और पुनर्वास नीति के तहत सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। उन्होंने बताया कि यह समर्पण सुरक्षाबलों के दबाव और आदिवासी समाज की बदलती सोच का स्पष्ट संकेत है।

 

स्वच्छता को जिंदगी का हिस्सा बनाएं – श्री अरुण साव

बता दें कि साल 2025 में अब तक कुल 241 से अधिक नक्सली मारे जा चुके हैं। 2024 में 928 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया था, जबकि गृह मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक साल 2025 के पहले 4 महीनों में 718 नक्सली आत्मसमर्पण कर चुके हैं।

 

श्रम की सार्थकता और सृजन की भावना को समाज में प्रतिष्ठित करने का श्रेय भगवान विश्वकर्मा को – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button