छत्तीसगढ़
धमतरी के नवागांव वार्ड 8 की बदहाल सड़कें बनी लोगों के लिए मुसीबत
स्कूल के बच्चों से लेकर बुजुर्ग महिलाएं तक परेशान, पार्षदों की बेरुखी से मोहल्लेवासी नाराज़

नरेंद्र बंजारे……रायपुर। शहर के आधारी नवागांव वार्ड क्रमांक 8 की सड़कें इस कदर जर्जर हो चुकी हैं कि मोहल्लेवासियों का जीना मुहाल हो गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि वर्तमान पार्षद तालिनपुरी गोस्वामी के कार्यकाल में भी हालात जस के तस हैं।
सिरफिरे आशिक ने लड़की के भाई व उसके दाेस्त पर चाकू से किया हमला, दाेस्त की माैत
बरसात में सड़क पर पानी भरने से यह जगह तालाब जैसी नजर आती है। नतीजतन, छोटे-छोटे बच्चों को स्कूल आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कई बार बच्चे कीचड़ और गड्ढों में गिरकर अपना पूरा यूनिफॉर्म खराब कर लेते हैं।
पंजीयन व नवीनीकरण शिविर में 63 से अधिक श्रमिकों के हुए पंजीयन
इसी तरह मोहल्ले की बुजुर्ग महिलाएं भी पानी भरी और कीचड़युक्त सड़कों से गुजरने में बेहद परेशान हैं। बारिश के दिनों में पानी जमा होने के कारण सांप-बिच्छू जैसे जीव-जंतु भी घरों तक पहुंच जाते हैं, जिससे लोगों की चिंता और बढ़ जाती है।
सिंदूरी पौधों का रोपण और वैद्य सम्मेलन: महिलाओं के सशक्तिकरण और पारंपरिक चिकित्सा को बढ़ावा
मोहल्लेवासियों का आरोप है कि न तो पूर्व पार्षद ने इस रोड को सुधारा और न ही वर्तमान पार्षद ने कोई ठोस पहल की है। लोगों ने कई बार इस समस्या को लेकर पार्षद कार्यालय का रुख किया, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
भारत के इन्फ्रास्ट्रक्चर की नई रफ़्तार, विकास और उम्मीदों की ओर