आत्मा योजना अंतर्गत पीआरए का सफल हुआ आयोजन, किसानों ने किया सामूहिक आकलन

एमसीबी (वीएनएस)। आत्मा योजना अंतर्गत ग्राम स्तर पर सहभागिता आधारित विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए कृषि विभाग द्वारा विगत 10 सितम्बर 2025 को विकासखण्ड मनेन्द्रगढ़ के ग्राम चौघढ़ा में पीआरए (Participatory Rural Appraisal) का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्रामवासियों के साथ मिलकर ग्राम का सोशल मैप एवं रिसोर्स मैप तैयार किया गया, जिसके माध्यम से गांव की सामाजिक एवं प्राकृतिक संसाधनों की स्थिति का आकलन किया गया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कृषक, महिला स्वसहायता समूह की सदस्याएँ, प्रगतिशील किसान, सरपंच, जनप्रतिनिधि तथा विभागीय अधिकारी शामिल हुए। कृषि विभाग से सहायक संचालक कृषि जयंत कुमार पैकरा, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी दीपक कुमार साहू एवं आशीष नामदेव, बीटीएम अगमदास बजारा, एटीएम धर्मराज शांडिल्य तथा कृषक मित्र उपस्थित रहे। पीआरए प्रक्रिया के माध्यम से किसानों ने अपने क्षेत्र की कृषि संबंधी समस्याओं, संभावनाओं एवं आवश्यकताओं का सामूहिक आकलन किया। उपस्थित किसानों ने खेती की उन्नत तकनीक, सिंचाई की व्यवस्था, बीज, खाद एवं कीटनाशकों की उपलब्धता जैसे मुद्दों पर चर्चा की और भविष्य की रणनीति तय करने हेतु सुझाव दिए। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामवासियों की सक्रिय सहभागिता से क्षेत्रीय विकास की रूपरेखा तैयार करना तथा जिले को आत्मा जिला के रूप में विकसित करने के लिए एसआरईपी (Strategic Research and Extension Plan) तैयार करना है।