भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने जयस्तंभ चौक में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का फूंका पुतला

बालोद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जातिगत टिप्पणी किए जाने से नाराज भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को जयस्तंभ चौक में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का पुतला फूंका। पुतला दहन के पश्चात पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष जितेंद्र साहू ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जाति पर सवाल उठाकर तेली समाज को एक बार फिर राहुल गांधी ने अपमानित किया है। इससे पहले भी राहुल गांधी ने ‘सारे मोदी चोर’ कहकर तेली समाज का अपमान कर चुके हैं और अब प्रधानमंत्री को ओबीसी नहीं मानकर वह पूरे तेली समाज को पिछड़ा वर्ग से बाहर करने का षड्यंत्र कर रहे हैं। साहू ने कहा कि राहुल गांधी तेली समाज के प्रति अपनी नफ़रत का प्रदर्शन गाहे-बगाहे करते रहे हैं और अपना राजनीतिक ड्रामा लेकर छत्तीसगढ़ पहुँचे राहुल गांधी अपनी वही नफ़रत फैला रहे हैं। तेली समाज अपने प्रति राहुल गांधी के भाषणों में फैलाई जा रही नफरत के लिए कांग्रेस को कभी माफ नहीं करेगा।
- प्रधानमंत्री मोदी तेली जाति के हैं और इस पर सवाल उठाने से पहले राहुल गांधी अपनी वंशावलि का करे अवलोकन
भाजपा किसान मोर्चा जिला महामंत्री चेयन साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी तेली जाति के हैं और इस पर सवाल उठाने से पहले राहुल गांधी अपनी वंशावलि का अवलोकन कर लें। कोट के ऊपर जनेऊ धारण करके खुद को दत्तात्रय गोत्र का ब्राह्मण बताने वाले राहुल गांधी पहले इस सवाल का जवाब देश की जनता को दें कि उनके दादा किस जाति और मज़हब से थे और उन्हें गांधी सरनेम कब और क्यों दिया गया था? राहुल गांधी कब से दत्तात्रय गोत्र के ब्राह्मण बन गए? राहुल गांधी बताएं आखिर उन्हें तेली समाज से इतनी नफरत क्यों है? इस पुतला दहन में प्रमुख रूप से जिला महामंत्री देवेंद्र जायसवाल, जिला उपाध्यक्ष राकेश छोटू यादव, संध्या भारद्वाज ,जिला मंत्री शरद ठाकुर, मंडल अध्यक्ष प्रेम साहू, पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष जितेंद्र साहू, किसान मोर्चा अध्यक्ष तोमन साहू, भाजपा नेता सुरेंद्र देशमुख ,पालक ठाकुर ,संजय साहू ,संदीप सिन्हा, दानवीर साहू, चेतन साहू ,भीमसेन निर्मलकर, कैलाश चांडक, गणेश राम साव, चंद्रिका प्रसाद दुबे, प्रशांत भारद्वाज ,कमल पनपालिया , रिंकू अग्रवाल, चंद्रिका प्रसाद दुबे ,उमाशंकर निर्मलकर, युगल निर्मलकर ,नरेंद्र जैन सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।