छत्तीसगढ़
विश्व हिंदू परिषद के प्रांत स्तरीय दुर्गावाहिनी शौर्य प्रशिक्षण का मंगलवार को हुआ समापन

जाहिद खान……बालोद। विश्व हिंदू परिषद के प्रांत स्तरीय दुर्गावाहिनी शौर्य प्रशिक्षण के समापन पर मंगलवार को जिला मुख्यालय के प्रमुख मार्गों, चौक-चौराहों में प्रशिक्षित सैकड़ों बहनों ने भारत माता के जयकारे लगाकर पथ संचलन किया। संस्कार शाला मैदान से पथ संचलन शुरू हुआ। जो शीतला मंदिर, जयस्तंभ चौक, मधु चौक, हलधर नाथ योगी चौक, सदर बाजार, पुराना बस स्टैंड, घड़ी चौक, दल्ली चौक होते हुए वापस संस्कार शाला मैदान पहुंची।