छत्तीसगढ़मुख्य समाचार
छत्तीसगढ़ में धूमधाम से मनेगा स्वतंत्रता दिवस, सभी जिलों में होंगे भव्य आयोजन: राज्य शासन ने जारी किए विस्तृत निर्देश
शहीदों को समर्पित होगा 15 अगस्त: छत्तीसगढ़ में स्वतंत्रता दिवस पर हर जिले में सम्मान और उत्सव का संगम

ज़ोहेब खान…….रायपुर। स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2025 को छत्तीसगढ़ राज्य में पूरे उत्साह, गरिमा और देशभक्ति के भाव के साथ मनाया जाएगा। इस संबंध में राज्य शासन ने सभी जिलों, शासकीय कार्यालयों एवं शिक्षण संस्थानों के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं, ताकि समारोह को प्रेरणादायक एवं व्यवस्थित रूप से संपन्न किया जा सके।
राजधानी रायपुर में मुख्य समारोह पुलिस परेड ग्राउंड में प्रातः 9 बजे होगा, जहां माननीय मुख्यमंत्री ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे। इस भव्य परेड में BSF, CRPF, CISF, ITBP, SSB, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (महिला एवं पुरुष), नगर सेना, NCC और बैंड प्लाटून की टुकड़ियाँ शामिल होंगी। मुख्यमंत्री प्रदेशवासियों को संबोधित करेंगे और वीरता पदकों का अलंकरण भी किया जाएगा। समारोह में रंग-बिरंगे गुब्बारों की उड़ान विशेष आकर्षण होगी।
जिला मुख्यालयों में नामित मंत्रीगण ध्वजारोहण कर मुख्यमंत्री का संदेश पढ़ेंगे और परेड की सलामी लेंगे। वहीं, जनपद मुख्यालयों, नगरपालिकाओं, पंचायतों और ग्राम सभाओं में अध्यक्ष एवं सरपंच समारोह का नेतृत्व करेंगे। स्कूलों में प्रभात फेरी, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, खेलकूद, वृक्षारोपण, भाषण, और पुरस्कार वितरण जैसे कार्यक्रमों की योजना बनाई गई है।
राज्यभर के शासकीय भवनों एवं ऐतिहासिक स्मारकों को 15 अगस्त की रात रोशनी से सजाया जाएगा। इन आयोजनों का खर्च संबंधित विभागों द्वारा वहन किया जाएगा। लाउडस्पीकर उपयोग हेतु कलेक्टर की अनुमति आवश्यक होगी, और गीत केवल मर्यादित व देशभक्ति से ओतप्रोत होने चाहिए।
मामूली विवाद में युवक की पीट-पीटकर हत्या, डौंडी पुलिस ने तीन आरोपियों को भेजा जेल