Pakistan Blast: शादी समारोह से लौट रहे लोगों की गाड़ी में ब्लास्ट, 7 लोगों की मौत

Bomb Blast in Pakistan : पाकिस्तान के बलोचिस्तान में भयंकर विस्फोट हुआ है। यहां एक विस्फोट होने से सात लोगों की मौत हो गई। पुलिस को आशंका है कि घटना में बलूच लिबरेशन फ्रंट का हाथ है।
पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, बलूचिस्तान के पंजगुर जिले में एक वाहन पर घात लगाकर हमला किया गया है। बलागातर यूसी के चेयरमैन इश्तियाक याकूब कुछ लोगों के साथ शादी समारोह से वापस लौट रहे थे। गाड़ी में एक रिमोट विस्फोटक उपकरण लगा हुआ था। गाड़ी जैसे ही बलगातर इलाके के चकर बाजार पहुंची, वैसे ही ब्लास्ट हो गया। हादसे में सात लोगों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, मृतक बाल्टागर और पंजगुर के रहने वाले थे।
मृतकों की पहचान मोहम्मद याकूब इब्राहिम, वाजिद फिदा हुसैन, सरफराज और हैदर के रूप में हुई है. चारों को उनके रिश्तेदारों ने पहचान लिया है. अन्य की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है. आगे की जांच जारी है. बता दें कि साल 2014 में इसी तर्ज पर इश्तियाक याकूब के पिता याकूब बलगात्री की भी बम धमाकों में हत्या कर दी गई थी. तब पाकिस्तान के प्रतिबंधित संगठन बलोच लिबरेशन फ्रंट (बीएलएफ) ने हमलों की जिम्मेदारी ली थी. हालांकि मौजूदा हमले की जिम्मेदारी अभी किसी संगठन ने नहीं ली है. एक्सप्रेस ट्रिब्यून की खबर के मुताबिक जांच एजेंसियों को शक है कि इस बार भी इसी संगठन ने हमलों को अंजाम दिया है.