बालोद- ब्लाक काग्रेस व शहर काग्रेस के सयुक्त तत्वावधान में मगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर उनको याद किया गया

जाहिद खान……..बालोद। बालोद- ब्लाक काग्रेस व शहर काग्रेस के सयुक्त तत्वावधान में मगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर उनको याद किया गया, इस अवसर पर कांग्रेसियो के द्वारा भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि जिला मुख्यालय के राजीव भवन में मनाई गई जिसमें सर्वप्रथम स्वर्गीय राजीव गांधी के छाया चित्र पर पुष्प माला अर्पित कर उन्हें याद किया गया। इस मौके पर ब्लाक काग्रेस अध्यक्ष चंदेश हिरवानी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी को भारत में कंप्यूटर क्रांति लाने का श्रेय दिया जाता है. उन्होंने न सिर्फ कंप्यूटर को भारत के घरों तक पहुंचाने का काम किया बल्कि भारत में इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी को आगे ले जाने में भी अहम भूमिका निभाई। कृष्णा दुबे ने कहा की देश की पंचायतीराज व्यवस्था को मजबूत और सशक्त बनाने के साथ ही कंप्यूटर एवं संचार क्रांति लाकर युवा, आधुनिक एवं सुदृढ़ भारत के निर्माण में उनका योगदान अतुल्य है।इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष कृष्णा दुबे ,ब्लाक अध्यक्ष चंद्रेश हिरवानी , जिला उपाध्यक्ष रामजीभाई पटेल,शहर अध्यक्ष अनिल यादव , विधायक प्रतिनिधि कमलेश श्रीवास्तव ,जिला कोषाध्यक्ष प्रेमचन्द क्षीरसागर , नरेन्द्र सिन्हा ,विनोद(बंटी) शर्मा ,रूपेश यादव सुनील मंडावी सहित अन्य कांग्रेसी शामिल रहे।