छत्तीसगढ़
पावर प्लांट में बड़ा हादसा , बॉयलर फटने से 5 मजदूर झुलसे

कोरबा । जिले से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है जिसमें एक पावर प्लांट में पिछली रात बायलर फटने की घटना हुई है। प्रारंभिक तौर पर सूत्रों के बताए अनुसार दीपका क्षेत्र के चाकाबुड़ा में संचालित ACB पावर प्लांट दीपका कसाईपाली 270MW में बायलर फटने से यह हादसा हुआ है जिसमें 4 से 5 मजदूरों के झुलसने से अन्य कर्मचारियों में अफरा-तफरी मची रही।
3 लोगों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है बाकी लोगों का पता नहीं चल पा रहा है। झुलसे लोगों में इंजीनियर राजू साहू, ऑपरेटर प्यारेलाल पटेल,हेल्पर अजय तिर्की व आदित्य कुमार शामिल हैं।