क्राइम
पत्नी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख गुस्साए पति ने आरक्षक के गुप्तांग पर किया, जानिए पूरा मामला

रायपुर : मुंगेली जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक शख्स ने पुलिसकर्मी के गुप्तांग पर हसिये से वार कर दिया। इस घटना के बाद पुलिस कर्मी को गंभीर चोट आई है। हमले में घायल आरक्षक को बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
शहर के पॉश इलाके में रहने वाले आरोपी की पत्नी के साथ पुलिस वाहन चालक आरक्षक रोहित सिंह परिहार का अवैध संबंध था। बताया जा रहा है कि पति ने अपनी पत्नी और आरक्षक को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था जिससे उसका पारा चढ़ गया और उसने हसिए से पुलिस आरक्षक के गुप्तांग पर वार कर दिया। जानकारी मिलने के बाद कोतवाली पुलिस जांच में जुट गई है।