महंगाई, बेरोजगारी से जनता बेहाल, लेकिन बजट सिर्फ दिखावा – गोपाल साहू

ज़ोहेब खान……रायपुर। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू ने केंद्र सरकार के 11वें बजट पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए इसे आम जनता के लिए “घोर निराशाजनक” करार दिया। उन्होंने कहा कि देश महंगाई, बेरोजगारी और गरीबी से जूझ रहा है, लेकिन बजट में इसका कोई ठोस समाधान नहीं दिखता।
गोपाल साहू ने सवाल उठाते हुए कहा
“उद्योगपतियों के करोड़ों रुपये के कर्ज माफ कर दिए गए, लेकिन सरकार यह नहीं बताती कि इनका वसूली रोडमैप क्या है? 12 लाख तक की छूट का भी कोई स्पष्ट खाका नहीं दिखता।”
जनपद पंचायत चुनाव में मनहरण वर्मा को अपार समर्थन, सैकड़ों लोगों का आशीर्वाद मिला!
उन्होंने कहा कि जनता को उम्मीद थी कि इस बजट में किसानों के लिए MSP दोगुना किया जाएगा, लेकिन उन्हें सिर्फ निराशा हाथ लगी। बुजुर्गों के लिए रेल किराए में कोई राहत नहीं दी गई, छात्रों को उच्च शिक्षा में कोई आर्थिक सहायता नहीं मिली और डीजल-पेट्रोल पर टैक्स घटाने का कोई जिक्र तक नहीं किया गया।
महामाया देवी का आशीर्वाद लेकर चुनावी रण में उतरीं शुभांगी तिवारी
गोपाल साहू ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बजट पूरी तरह से राजनीतिक स्वार्थ से प्रेरित है और इसमें आम जनता की जरूरतों को पूरी तरह नजरअंदाज किया गया है। सरकार ‘विकसित भारत’ का सपना दिखाकर केवल जनता को भ्रमित कर रही है, जबकि जमीनी हकीकत कुछ और ही है।
भाजपा प्रत्याशी ममता सोनू तिवारी का बड़ा एलान: वार्ड 67 की हर समस्या होगी दूर
जनता को राहत देने के बजाय, यह बजट सिर्फ दिखावे का दस्तावेज साबित हो रहा है।