
ज़ोहेब खान……..रायपुर। जिला आबकारी विभाग ने अवैध शराब बिक्री के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए तीन अलग-अलग मामलों में कुल 27.75 लीटर शराब जब्त कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्यवाही कलेक्टर रायपुर एवं आबकारी आयुक्त सह प्रबंधक निदेशक तथा उपायुक्त के दिशा-निर्देश पर सहायक जिला आबकारी अधिकारी वैभव मित्तल के नेतृत्व में की गई।
कार्यवाही के दौरान उप निरीक्षक नीलम स्वर्णकार और मेधा मिश्रा की टीम ने संयुक्त रूप से दबिश देकर निम्नलिखित बरामदगियां की:
1. आई बीज़ा कैफे (होटल गोल्डन आई) से आरोपी होतासन सुना के कब्जे से 15 बॉटल Budweiser Magnum बियर जब्त।
2. तिल्दा निवासी डाकेश्वर यादव से होंडा एक्टिवा में परिवहन करते समय 25 पाव मसाला एवं 21 पाव गोवा स्पेशल व्हिस्की जब्त की गई।
3. आमनेर निवासी करण कुमार से 54 पाव देसी मदिरा मसाला जब्त की गई।
आबकारी टीम ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी वैभव मित्तल, उप निरीक्षक नीलम स्वर्णकार, मेधा मिश्रा और टीम के अन्य सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।