देशराजनीति

दिग्गजों के टिकट से हुआ डैमेज कंट्रोल

भोपाल । चुनावी साल में मप्र भाजपा में असंतोष, विद्रोह और बगावत को कम करने के लिए पार्टी लगातार कोशिश कर रही है। उसके बाद भी असंतोष कम नहीं हो रहा है। लेकिन ग्वालियर-चंबल अंचल से आ रही खबरों के अनुसार, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को टिकट मिलने के बाद से भाजपा में डैमेज कंट्रोल नजर आ रहा है। माना जा रहा है कि जिन क्षेत्रों में दिग्गज नेताओं को टिकट दिया गया है, उस क्षेत्र में कार्यकर्ताओं का असंतोष और नेताओं का विद्रोह थमता दिख रहा है। यानी भाजपा के रणनीतिकारों के फॉर्मूले का असर दिखने लगा है।
गौरतलब है कि इस बार भाजपा में असंतोष चरम पर है। इसको देखते हुए भाजपा ने कई बड़े चेहरों को मैदान में उतारा है। इस बड़े कदम के पीछे गुटबाजी को शुरुआत में ही खत्म करना एक कारण था। पार्टी ने तीन केंद्रीय मंत्रियों, चार सांसदों और एक राष्ट्रीय महासचिव को चुनावी लड़ाई के लिए मैदान में उतारा है। सांसदों व केंद्रीय मंत्रियों को टिकट देने का फौरी लाभ भाजपा को मिलता दिख रहा है। खासकर चंबल संभाग में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को टिकट मिलने के बाद विरोध के स्वर दबने लगे हैं।
चंबल को बागियों की धरती कहा जाता है। राजनीति में भी बगावत कम नहीं दिखती रही है। हाल के चुनावों का इतिहास रहा है कि यहां टिकट वितरण के बाद विरोध की आंच कई दिनों तक राजधानी तक महसूस की जाती रही है लेकिन इस बार तोमर के सामने आने से विरोध के स्वर दबने लगे हैं। नेता अगर मन से एकजुट नहीं भी हैं तो खुल कर नाराजगी जाहिर नहीं कर रहे हैं। इसे पार्टी की प्रारंभिक सफलता कहा जा रहा है। चंबल अंचल में बगावत की पृष्ठभूमि तलाशने पर दिलचस्प किस्से सामने आते हैं। 2020 का उप चुनाव भी एक उदाहरण है। उप चुनाव में भाजपा की अंतर्कलह खुलकर भी दिखी थी। तब भाजपा की हार के बाद प्रत्याशी रघुराज सिंह कंषाना ने कई मौकों पर अपनी ही पार्टी के पूर्व मंत्री पर भितरघात व चुनाव हरवाने के आरोप लगाए थे। तब सुमावली विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के कई नेताओं ने कांग्रेस प्रत्याशी अजब सिंह कुशवाह के लिए काम किया था, इस बार ऐसा दुस्साहस नहीं दिखता।
सभी नेताओं को यह संदेश दिया गया है, कि पार्टी द्वारा तय किए गए किसी भी उम्मीदवार का विरोध भाजपा का नहीं, बल्कि केंद्रीय मंत्री तोमर का विरोध माना जाएगा। मुरैना व श्योपुर में जितने भी भाजपा के कद्दावर नेता हैं, वह केंद्रीय मंत्री तोमर के समर्थक माने जाते हैं। यही कारण है कि वे पूरी तरह सुन्न हालत में हैं। सबल विधानसभा क्षेत्र का यह हाल मुरैना जिले की सबलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में सवा महीने पहले भाजपा ने सरला रावत को टिकट दिया, जिसके बाद सबलगढ़ में भाजपा दो धड़ों में बंट गई, खुलकर विरोध हो रहा था, कई नेता पार्टी छोडक़र दूसरे दलों में चले गए, लेकिन जैसे ही केंद्रीय मंत्री तोमर दिमनी से उम्मीदवार बने, सबलगढ़ में यह विरोध पूरी तरह शांत हो गया है। इससे कहीं बुरी फजीहत श्योपुर विधानसभा सीट पर होती रही है, जहां जब-जब दुर्गालाल विजय को टिकट मिला, तब-तब टिकट की दौड़ में शामिल सीनियर नेताओं तक ने पार्टी का विरोध किया। साल 2013 व 2018 में भी दुर्गालाल उम्मीदवार घोषित हुए थे तब, विरोध इतना था, कि टिकट बदलवाने के लिए श्योपुर भाजपा के बड़े-बड़े नेताओं ने भोपाल से लेकर दिल्ली तक जाकर विरोध जताया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button