World Cup 2023 से पहले Virat Kohli ने छोड़ा टीम का साथ, लिया ये बड़ा फैसला …

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) से पहले टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. अपने निजी कारणों के चलते विराट कोहली (Virat Kohli) अचानक टीम इंडिया का साथ छोड़कर मुंबई लौट गए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ पहला वॉर्म अप मैच बारिश के कारण रद्द होने के बाद, टीम इंडिया अपने अगले मैच में नीदरलैंड से भिड़ने के लिए तैयार है. ये मैच तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया को नीदरलैंड के खिलाफ ये वॉर्म अप मैच 3 अक्टूबर को खेलना है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, विराट कोहली (Virat Kohli) ने टीम मैनजेमेंट से अनुमति लेने के बाद गुवाहाटी से मुंबई के लिए उड़ान भर लिया. वहीं, टीम इंडिया रविवार शाम एक विशेष फ्लाइट के जरिए चार घंटे की यात्रा करके गुवाहाटी से तिरुवनंतपुरम पहुंची. कोहली ने पर्सनल इमरजेंसी की वजह से भारतीय टीम मैनेजमेंट से छुट्टी ली है.
तिरुवनंतपुरम में कैसा रहेगा मौसम
भारत अभी तक अभ्यास में मैदान पर नहीं उतरा है, क्योंकि इंग्लैंड के खिलाफ उसका मैच भी एक भी गेंद फेंके बिना रद्द हो गया था. वहीं, तिरुवनंतपुरम में मंगलवार को अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा. पूरे मैच के दौरान बारिश की 90% संभावना है और बादल भी छाए रहने की संभावना है. ऐसे में इस मैच पर भी बारिश का खतरा मंडरा रहा है.
वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली (Virat Kohli), जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद