
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में रोज की तरह आज भी पौधा रोपण किया. सीएम शिवराज ने कहा कि संत रविदास जी अद्भूत संत थे. जीवन मूल्य सियाराम मय सब जगजानी है. उन्होंने सेवा का नया इतिहास रचा है. उन्होंने समरसता का संदेश दिया. अपनी भक्ति से अपने सेवा के भाव से ऐसा इतिहास रचा. कई राजा रानी उनके शिष्य थे. सामाजिक समरसता के अग्रजूत थे. सरकार भव्य मंदिर सागर में बनाने जा रही है.
आज से पांच यात्रा होंगी शुरू
सीएम शिवराज ने कहा कि मेरी घोषणा अब साकार होने जा रही है. पांच यात्रा आज से शुरू होंगी. पूरे प्रदेश से नदियों का जल और मिट्टी का संग्रहण किया जाएगा. सामाजिक समरसता का संदेश देते हुए यात्रा निकाली जाएंगी. सागर में 12 अगस्त को भूमिपूजन होगा. भव्य मंदिर के साथ संत रविदास का स्मारक भी बनेगा. भूमिपूजन के कार्यक्रम में पीएम मोदी आएंगे. समरसता की एक यात्रा की शुरूआत मैं सिंगरौली से करूंगा.
आज से लाड़ली बहना का पंजीयन शुरू
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज लाड़ली बहना का दिन है. दो संशोधन नियमों में किया है. एक 21 से 23 साल की विवाहित बेटियां छूट गई थी. जिन्हें योजना में शामिल किया जाएगा. ट्रैक्टर मालिक और पांच एकड़ का प्रावधान भी समाप्त किया गया है. आज से पंजीयन शुरू होंगे.