मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव को सांपों वाले केस पूछताछ के लिए बुलाया

नोएडा. मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव को सांपों वाले केस में नोएडा पुलिस ने तलब कर लिया है। एल्विश यादव को नोटिस भेजकर पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया है। बिग बॉस ओटीटी के विजेता से जल्द ही उत्तर प्रदेश की पुलिस पूछताछ करेगी। नोएडा में एक स्टिंग के दौरान कोबरा समेत 9 सांपों के पकड़े जाने के बाद एल्विश का भी नाम सामने आया था। एल्विश पर सांपों के जहर वाली रेव पार्टी में शामिल होने का आरोप है।
सांपों के साथ बनाए वीडियो के आधार पर नोएडा पुलिस एल्विश को आरोपी बनाने की तैयारी में है। बताया जा रहा है कि एल्विश प्रकरण में पुलिस की सात टीमें उतारी गईं हैं। सोमवार रात ढाई बजे तक वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक के बाद जांच में आई तेजी लाई गई है। इस बीच, बरामद सांपों को जंगल में छोड़ने के लिए वन विभाग ने अर्जी लगाई है।
इससे पहले एल्विश प्रकरण में लापरवाही बरतने की वजह से सेक्टर 49 के थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया तो जांच को सेक्टर 20 थाने में ट्रांसफर कर दिया गया। नोएडा पुलिस की ओर से दर्ज एफआईआर में एल्विश यादव का नाम भी शामिल है। इस केस में पुलिस ने सांपों के साथ 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। बीजेपी सांसद मेनका गांधी की संस्था की ओर से एल्विश यादव के खिलाफ यह दावा करते हुए केस दर्ज कराया गया कि वह सांपोंं के जहर और विदेशी लड़कियों वाली रेव पार्टी करवाते हैं।
उधर, एल्विश यादव खुद पर लगे सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर चुके हैं। एल्विश ने दावा किया था उनका इस केस से कोई लेना देना नहीं है। एल्विश ने मेनका गांधी के आरोपों को झूठा बताते हुए कहा था कि जांच के बाद उन्हें माफी मांगना पड़ेगा।