Apoorva की स्क्रीनिंग में पहुंचे कई सितारे

फिल्म अपूर्व की स्क्रीनिंग में तारा सुतारिया का ग्लैमरस अंदाज में सितारों से सजी ड्रेस पहने नजर आईं हैं. अपूर्व की फिल्म स्क्रीनिंग में कई सितारे पहुंचे थे. तारा सुतारिया के साथ लाइमलाइट शेयर करने कई सितारे पहुंचे थे.
फिल्म अपूर्व की स्क्रीनिंग के लिए एक्ट्रेस तारा सुतारिया ने ट्रांसपेरेंट स्टाइल वाली सीक्वेन ड्रेस पहनकर पहुंची थीं. एक्ट्रेस ने अपने लुक्स के साथ-साथ स्माइल से भी खूब लाइमलाइट बटोरा है. शिमरी मेकअप में तारा सुतारिया बॉर्बी डॉल से कम नहीं लग रही थीं.
तारा के साथ एक्टर धैर्य कारवा ने भी अपने स्टाइल से खूब लाइमलाइट बटोरी है. अपनी फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए धैर्य कारवा ने ब्लैक पैंट के साथ मैचिंग शर्ट और ग्रे कलर का ब्लेजर पहन कर पहुंचे थे. फेमस सिंगर और रैपर बादशाह भी अपूर्व की स्क्रीनिंग के लिए पहुंचे थे. अपने डेटिंग रूमर्स को क्लैरिफाई करने के बाद बादशाह ब्लैक कलर की स्टाइलिश शर्ट पहन और आंखों पर चश्मा लगाकर फिल्म स्क्रीनिंग पर पहुंचे थे. पाताललोक फेम एक्टर अभिषेक बनर्जी भी तारा सुतारिया की फिल्म स्क्रीनिंग के लिए पहुंचे थे. एक्टर ब्लैक शर्ट के साथ ब्राउन पैंट में स्टाइलिश दिखाए दिए.
बता दें कि जवान फिल्म के डायरेक्टर एटली कुमार भी अपनी पत्नी के साथ अपूर्व की स्क्रीनिंग में पहुंचे थे. एटली कुमार ऑल ब्लैक लुक में वाइफ के साथ ट्विनिंग कर पैपराजी के सामने जमकर पोज करते दिखाई दिए. सभी सेलेब्स के क्लोज फ्रेंड ओरी भी अपूर्व की स्क्रीनिंग के लिए पहुंचे थे. ओरी फिल्म स्क्रीनिंग के लिए ग्रीन कलर की टी-शर्ट पहने पहुंचे थे, जिसपर डेंजर का साइन बना था. साथ ही ओरी ने रिप्ड जींस कैरी की थी.
तारा सुतारिया की फिल्म स्क्रीनिंग के लिए एक्टर अर्जुन कपूर भी पहुंचे थे. बढ़ी हुई दाढ़ी केसाथ एक्टर ब्लैक टी-शर्ट और ब्लैक ही पैंट पहुंचे थे. दिग्गज एक्टर प्रेम चोपड़ा भी तारा सुतारिया की फिल्म देखने पहुंचे थे. प्रेम चोपड़ा को एक बार फिर से ऑल ब्लैक लुक में देख फैंस के चेहरों पर चमक आ गई है.