राजनीति

माता कौशल्या मंदिर के निर्माण में भ्रष्टाचार कांग्रेस की काली करतूतों का एक और शर्मनाक नमूना,मंदिर के पत्थरों का गिरना बेहद पीड़ादायक : भाजपा

चंदखुरी स्थित विश्व के इकलौते माता कौशल्या के मंदिर की छत से पानी रिसने और मंदिर परिसर में पानी के जमाव और पत्थर गिरने पर हमलावर हुए प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव

ज़ोहेब खान……..रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने राजधानी से महज 25 किलोमीटर दूर चंदखुरी में कांग्रेस की पिछली भूपेश सरकार के कार्यकाल में तीन साल पहले बने माता कौशल्या के मंदिर निर्माण में किए गए भ्रष्टाचार के सामने आने पर कांग्रेस और उसकी भूपेश सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा है कि कांग्रेस के भ्रष्ट राजनीतिक चरित्र को बेनकाब करतीं उसकी काली करतूतों का यह एक और शर्मनाक नमूना है।

श्री श्रीवास्तव ने कहा कि विश्व के एकमात्र माता कौशल्या मंदिर के नाम पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जो ढोल पीटते नहीं अघा रहे थे, उस ढोल की पोल मंदिर की छत से भ्रष्टाचार की बूंदों के रूप में टपकते पानी से खुल रही है, जिससे मंदिर परिसर में पानी का जमाव हो गया है। अब तो मंदिर के पत्थर तक गिरने लगे है यह बेहद दुखदाई और शर्मनाक है।कांग्रेस को कौशल्या माता मंदिर के निर्माण में भ्रष्टाचार करते शर्म क्यों नही आई?

*राजमिस्त्री दीपेश के हत्यारो पर कड़ी कार्यवाही की जाये,भाजपा सरकार में आदिवासी सुरक्षित नहीं, अपराधी बैखौफ हैं : दीपक बैज*

राजमिस्त्री दीपेश के हत्यारो पर कड़ी कार्यवाही की जाये,भाजपा सरकार में आदिवासी सुरक्षित नहीं, अपराधी बैखौफ हैं : दीपक बैज

 

भाजपा प्रदेश महामंत्री श्री श्रीवास्तव ने कहा कि कांग्रेस की भूपेश सरकार ने अपने शासनकाल में पैसे की हवस का शिकार भगवान तक को भी बना डाला और छत्तीसगढ़ को शर्मसार करने में यह कसर भी बाकी नहीं रखी। छत्तीसगढ़ भगवान श्री राम का ननिहाल है और इस पर हम सब छत्तीसगढ़वासी गर्व करते हैं। छत्तीसगढ़ माता कौशल्या के नाम से जाना जाता है, छत्तीसगढ़ की प्रतिष्ठा माता कौशल्या से है। उन्हीं माता कौशल्या के मंदिर को बनाते समय कांग्रेस ने भ्रष्टाचार कर अपनी पैसे की जो हवस दिखाई है, उससे फिर एक बार यह प्रमाणित हुआ है कि कांग्रेस विश्व का सबसे बड़ा भ्रष्टाचारी दल है, जो भगवान को भी नहीं छोड़ रहा है! यह कृत्य बेहद शर्मनाक है, इसकी जितनी निंदा की जाए, उतनी कम है।

*छग प्रदेश असंगठित क्षेत्र समस्या निवारण प्रकोष्ठ ने मनाया सचिन पायलट का जन्मदिन*

छग प्रदेश असंगठित क्षेत्र समस्या निवारण प्रकोष्ठ ने मनाया सचिन पायलट का जन्मदिन

 

श्री श्रीवास्तव ने कहा कि कांग्रेस ने लगातार हिंदू भावनाओं को आहत करने का काम किया है। उसके हर कृत्य में यह झलकता रहा है कि कांग्रेस हिंदुओं से नफरत करती है। भगवान राम का मंदिर अयोध्या में न बन पाए, इसका पूरा प्रयास कांग्रेस ने किया था। और अब, छत्तीसगढ़ में माता कौशल्या के मंदिर को बनाने में जो कांग्रेस की भूपेश सरकार ने भ्रष्टाचार किया है, तो कांग्रेस ने फिर से एक बार यह प्रमाणित किया है कि कांग्रेस राम विरोधी है, सनातन विरोधी है, भ्रष्टाचारी है और प्रदेश की जनता कांग्रेस की भूपेश सरकार के भ्रष्ट राजनीतिक चरित्र के परिचायक ऐसे कृत्यों पर थू-थू कर रही है। श्री श्रीवास्तव ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज पर भी हमलावर होते हुए कहा कि अपनी पिछली सरकार के भ्रष्ट कारनामों पर बैज मुँह में दही जमाए बैठे हैं और इस भ्रष्टाचार के कारण मंदिर की प्रसिद्धि व प्रतिष्ठा के धूमिल होने की चिंता करने के बजाय मिथ्या प्रलाप कर रहे हैं।

*सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर महिलाओं से ठगी की मास्टरमाइंड शोभा लड़ चुकी है रायपुर दक्षिण विधानसभा से चुनाव*

सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर महिलाओं से ठगी की मास्टरमाइंड शोभा लड़ चुकी है रायपुर दक्षिण विधानसभा से चुनाव

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button