हादसा
बालोद जिले के मानपुर चौक से खड़गांव मुख्य मार्ग पर दो बाइक की भयंकर भिड़ंत एक कि हुई मौके पर मौत दूसरा गंभीर रूप से घायल एक बाइक चालक फरार

बालोद जिले के मानपुर चौक से खड़गांव मुख्य मार्ग पर दो बाइक की भयंकर भिड़ंत एक कि हुई मौके पर मौत दूसरा गंभीर रूप से घायल एक बाइक चालक फरार
बालोद।जिले के मानपुर चौक से खड़गांव मुख्य मार्ग पर मातकसा के पास दो बाइक में टक्कर होने से ग्राम सिवनी निवासी जगमोहन पटेल (38) की मौत हो गई। वहीं युधिष्ठिर यादव (32) घायल हो गया। घटना के बाद एक बाइक में सवार चालक फरार हो गया। चिखलाकसा संजीवनी टीम के पायलट धरम साहू, ईएमटी भूपेंद्र देशमुख ने बताया कि घटना की जानकारी बुधवार शाम 7.45 बजे मिली।मौके पर पहुंचकर दोनों को चिखलाकसा स्वास्थ्य केंद्र लाए। यहां से एक घायल को जिला अस्पताल रेफर किया गया। ग्राम पंचायत सिवनी के सरपंच दानेश्वर सिन्हा ने बताया कि बाइक में सवार दोनों युवक निजी काम से शेरपार क्षेत्र के किसी गांव में गए थे। वहां से लौट रहे थे, तभी हादसा हुआ। गुरुवार को पीएम के बाद जगमोहन के शव को परिजन को सौंप दिया।