हादसा
सांकरा पुल के पास 2 ट्रांको में भिसड टक्कर

जाहिद खान……बालोद। गुरुवार को दोपहर में एनएच 930 पर सांकरा पुल के पास तेज रफ्तार की वजह से दो ट्रक में टक्कर हो गई। इस घटना में एक ट्रक में सवार चंद्रशेखर पिस्दा (29) और वासुदेव (18) घायल हो गए।
जिन्हें संजीवनी 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया। एक ट्रक के ड्राइवर व कंडक्टर के पैर व अन्य हिस्सों में चोट लगी है। एक ट्रक धमतरी से बालोद व दूसरा ट्रक बालोद से धमतरी की ओर जा रहा था। इस मार्ग से गुजर रहीं संजारी बालोद विधायक संगीता सिन्हा ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था कराई।
देश दुनिया की हर छोटी बड़ी खबरों के लिये हमारे YOUTUBE चैंनल को सब्सक्राइब जरूर करें।
केंद्रीय मंत्री श्री रामदास आठवले ने ली प्रेस वार्ता देखे पूरी खबर……