छत्तीसगढ़मुख्य समाचार
छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल: रायपुर के 46 SI और ASI के हुए तबादले, देखें पूरी सूची

ज़ोहेब खान……..रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस विभाग में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। रायपुर एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा जारी आदेश के तहत कुल 46 पुलिस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। इनमें 15 उपनिरीक्षक (SI) और 31 सहायक उपनिरीक्षक (ASI) शामिल हैं।
इस ट्रांसफर लिस्ट में शहर के विभिन्न थानों और इकाइयों में पदस्थ अधिकारी शामिल हैं, जिन्हें प्रशासनिक आवश्यकताओं के तहत इधर से उधर किया गया है। यह कदम कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने तथा विभागीय कार्यप्रणाली में तेजी लाने के उद्देश्य से उठाया गया है।
बताया जा रहा है कि जल्द ही अन्य जिलों में भी इसी तरह के फेरबदल की प्रक्रिया शुरू हो सकती है। फिलहाल रायपुर में हुए इस बड़े तबादले से पुलिस महकमे में हलचल देखी जा रही है।