लोकसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा जिला पंचायत सदस्य ललित पिमन साहू के साथ साथ कांग्रेस के सैकड़ों नेता और कार्यकर्ताओं ने भाजपा का दामन थामा

जाहिद खान…..बालोद।लोकसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस पार्टी में नेताओं में भागम भाग जारी है।
एक के बाद एक नेता और कार्यकर्ता पार्टी से इस्तीफा दे रहे हैं. इसी कड़ी में बालोद विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में कांग्रेस नेता जिला पंचायत सदस्य ललित पिमन साहू,कांग्रेस नेता लेखक चतुर्वेदी,कांग्रेस नेता जोगेंद्र नाथ योगी व कांग्रेस पार्टी के सैंकड़ों कार्यकर्ताओ ने भाजपा का दामन थामा है। बालोद विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में उपस्थित भरत मटीयारा,भाजपा प्रत्यासी भोजराम नाग ,जिला भाजपा अध्यक्ष भोजराम नाग,कृष्णकांत पावर की मोजूदी में काग्रेस के नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण किया है।इन नेताओ ने भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रीति नीति से प्रभावित होकर भाजपा में प्रवेश किया है।