राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर केशकाल में सड़क पेच रिपेयर कार्य शुरू, लोगों को मिलेगी राहत

मो. अकरम……केशकाल,कोंडागांव। दिनांक 22 सितंबर 2024 – राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर केशकाल में सड़क पेच रिपेयर कार्य शुरू हो गया है। इस परियोजना से क्षेत्र के लोगों को ट्रैफिक जाम, धूल और जलभराव से जल्द ही राहत मिलेगी। आए दिन ट्रैफिक जाम और धूल के गुबारे लोगों की परेशानी का कारण बने हुए थे। लेकिन अब, सड़क निर्माण कार्य शुरू होने से लोगों को उम्मीद है कि उनकी समस्याएं जल्द ही हल होंगी।
सड़क पेच रिपेयर कार्य में लगभग राशि डेढ़(1.5)करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा, जिससे केशकाल के अलावा आसपास के क्षेत्रों के लोगों को भी फायदा होगा। इस परियोजना के पूरा होने से क्षेत्र में व्यापार और आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा। सड़क पेच रिपेयर कार्य की शुरुआत के अवसर पर केशकाल के लोगों ने खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि यह परियोजना उनकी दैनिक गतिविधियों में आसानी लाएगी और उनकी परेशानियों को कम करेगी।