इस देश की जनता हुई बर्बाद,ब्याज दर हुई 42.5 फीसदी, महंगाई दर 62 फीसदी

नवंबर में भारत में महंगाई दर 5.5 फीसदी थी और ज्यादातर बैंकों की ब्याज दरें 8 से 12 फीसदी के आसपास थीं. इसके बावजूद लोग रिटेल में वस्तुओं की बढ़ती कीमतों और ब्याज दरों से परेशान हैं। महंगाई को लेकर लोग शोर मचाते हैं. सोचिए अगर महंगाई दर 62 फीसदी तक पहुंच जाए और ब्याज दरें 42 फीसदी से ऊपर चली जाएं तो आपका क्या होगा. तुर्किये में भी कुछ ऐसा ही हो रहा है. वहां के लोग इस असहनीय स्थिति से गुजर रहे हैं. आइए जानते हैं ऐसा क्यों हो रहा है.
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, तुर्की में महंगाई इतनी बढ़ गई है कि वहां के सेंट्रल बैंक ने इसे नियंत्रित करने के लिए नीतिगत ब्याज दरों में 2.5 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है. इसके साथ ही वहां ब्याज दरें 42.5 फीसदी तक पहुंच गई हैं. पिछले तीन महीनों से हर महीने ब्याज दरों में 5-5 फीसदी की बढ़ोतरी की जा रही थी. तुर्की सेंट्रल बैंक की मौद्रिक नीति समिति ने मुद्रास्फीति को कम करने के लिए लगातार 7वीं बार नीतिगत दरों में वृद्धि की है। पिछले महीने तुर्किये में मुद्रास्फीति दर लगभग 61.98 प्रतिशत थी। विशेषज्ञों का अनुमान है कि मई तक यह 75 फीसदी तक पहुंच जायेगा. हालांकि, 2024 के अंत तक यह घटकर 35 फीसदी के आसपास रह सकती है.
तुर्की की जनता इस असंभव मुद्रास्फीति दर और ब्याज दरों को सहन करने में असमर्थ है। लोग रोजमर्रा की जरूरत की छोटी-छोटी चीजें भी नहीं खरीद पा रहे हैं. लोग किराया भी नहीं दे पा रहे हैं. तुर्की का केंद्रीय बैंक महंगाई रोकने के लिए ब्याज दरें बढ़ा रहा है. लेकिन, इसका कोई असर होता नहीं दिख रहा है. न तो महंगाई पर नियंत्रण हो पा रहा है और न ही ब्याज दरों पर। जनता चक्की के दो पहियों के बीच गेहूं की तरह पिस रही है। हालांकि, अब जब स्थिति असहनीय हो गई है तो केंद्रीय बैंक ने यह संकेत जरूर दिया है कि ब्याज दरें और नहीं बढ़ाई जाएंगी. लेकिन, जानकारों का कहना है कि फिलहाल राहत मिलने के आसार नहीं हैं.