
रायपुर. केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में भाजपा से बची 69 सीटों में से दाे को छोड़कर बाकी के नाम फाइनल कर दिए हैं। नाम फाइनल हाेने के बाद दूसरे दिन से ही प्रत्याशियों के ज्यादातर नाम वायरल हाे रहे हैं। सबके अलग-अलग दावे हैं। लेकिन सच्चाई क्या है कोई नहीं जानता है। भाजपा के लाेग ही यह बात कह रहे हैं कि इस सूची काे वायरल करने के पीछे बड़ी राजनीति है। राष्ट्रीय संगठन की यह जानने की मंशा है कि अगर इनकाे मैदान में उतारा जाता है काे भाजपा के कार्यकर्ताओं की क्या प्रतिक्रिया हाेगी।
प्रतिक्रिया लगातार आ भी रही है। माना यह जा रहा है कि जाे दूसरी सूची जारी हाेगी, उसमें वाे ही नाम हाेंगे, जिनके लिए विरोध के स्वर नहीं उठ रहे हैं। जिनके नाम पर विराेध हाेगा, उनकाे बदला भी जा सकता है क्योंकि वायरल सूची भाजपा की अधिकृत सूची नहीं है।
दिल्ली में जाे नाम फाइनल नहीं हाे सके उसमें प्रदेश के उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव के विधानसभा क्षेत्र अंबिकापुर के साथ कसडोल विधानसभा शामिल है। से नाम फाइनल नहीं हो सके हैं। वायरल सूची के मुताबिक जो नाम फाइनल किए गए हैं, उनमें पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष नारायण सिंह चंदेल, पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, विधायक बृजमोहन अग्रवाल, अजय चंद्राकर, शिवरतन शर्मा के साथ जहां ज्यादातर विधायकों को वापस चुनावी मैदान में उतारा जा रहा है। वहीं कई पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय, अमर अग्रवाल, राजेश मूणत, महेश गागड़ा, भैयालाल राजवाड़े, केदार कश्यप, रामदयाल उइके, डा. कृष्णमूर्ति बांधी, ननकी राम कंवर को भी टिकट दिया जा रहा है। सबसे बड़ा फैसला भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष और बिलासपुर के सांसद अरुण साव को लोरमी से और सांसद गोमती साय और रेणुका सिंह को भी विधानसभा का चुनाव लड़ाया जा रहा है।
21 की सूची हाे चुकी है जारी
प्रदेश में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय संगठन ने 21 प्रत्याशियों की सूची 17 अगस्त को जारी कर दी थी। इसके बाद बचे प्रत्याशियों को लेकर लगातार मंथन के बाद एक दिन पहले दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति की देर रात तक चली बैठक में बची सीटों पर नामों पर मंथन करने के बाद नाम फाइनल कर दिए गए हैं। अभी भाजपा ने दूसरी सूची तो जारी नहीं की है, लेकिन आईएनएन और हरिभूमि के पास वो संभावित नाम हैं, जिनका नाम फाइनल हो गया है। बस इनके नाम का ऐलान होना बाकी है।
भाजपा के राष्ट्रीय संगठन ने पहली सूची में एक सांसद विजय बघेल को पाटन से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ प्रत्याशी बनाया है। अब बची सीटों के लिए जो नाम तय किए गए हैं, उसमें तीन सांसदों के नाम हैं। बिलासपुर के सांसद और प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव को लोरमी से टिकट दिया जा रहा है। वहीं गोमती साय को पत्थलगांव और केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह को भरतपुर सोनहत से प्रत्याशी बनाया जा रहा है। इसी के साथ पूर्व सांसद विक्रम उसेंडी और विष्णुदेव साय को भी टिकट दिया जा रहा है। पूर्व राज्य सभा सांसद रामविचार नेताम को पहली सूची में ही टिकट दिया जा चुका है।
तीनों महामंत्री मैदान में
प्रदेश संगठन के तीनों महामंत्रियों को भी मैदान में उतारा जा रहा है। पूर्व मंत्री और प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप को नारायणपुर, विजय शर्मा को कवर्धा और ओपी चौधरी को रायगढ़ से प्रत्याशी बनाया जा रहा है। भाजपा में प्रवेश करने वाले छत्तीसगढ़ी फिल्मों के स्टार अनुज शर्मा को धरसींवा से, खुशवंत साहेब को आरंग और जोगी कांग्रेस के धर्मजीत सिंह को तखतपुर से प्रत्याशी बनाया जा रहा है।
ये हैं वायरल सूची के नाम
राजनांदगांव- डॉ. रमन सिंह
लोरमी-अरुण साव
बिल्हा-धरमलाल कौशिक
कुरुद-अजय चंद्राकर
बिलासपुर- अमर अग्रवाल
जांजगीर चांपा- नारायण चंदेल
रायपुर दक्षिण- बृजमोहन अग्रवाल
रायपुर पश्चिम- राजेश मूणत
भिलाई नगर – प्रेमप्रकाश पांडेय
रायपुर ग्रामीण- मोतीलाल साहू
रायपुर उत्तर – पुरंदर मिश्रा
नारायणपुर- केदार कश्यप
आरंग-खुशवंत साहेब
रायगढ़-ओपी चौधरी
बिंद्रा नवागढ़- दयालदास बघेल
बेमेतरा- राहुल टिकरिहा
महासमुंद- योगेश्वर सिन्हा
कवर्धा -विजय शर्मा
कटघोरा- प्रेम पटेल
संजरी बालोद- राकेश यादव
पाली तानाखार- रामदयाल उइके
दुर्ग सिटी- गजेंद्र यादव
दुर्ग ग्रामीण- ललित चंद्राकर
अहिवारा- डोमन लाल कोर्सेवाड़ा
डोंगरगांव-भरत वर्मा
डोंगरगढ़- विनोद खांडेकर
सीतापुर-रामकुमार टोप्पो
सामरी- कुलेश्वरी पैकरा
चंद्रपुर-संयोगिता सिंह जूदेव
कोटा- प्रबल प्रताप सिंह
भाटापारा-शिवरतन शर्मा
बलौदाबाजार- टंकराम वर्मा
जैजैपुर- कृष्णकांत चंद्रा
पामगढ़- संतोष लहरे
शक्ति -खिलावन साहू
पंडरिया-विश्वेश्वर पटेल
गुंडरदेही-वीरेंद्र साहू
कुनकुरी-विष्णुदेव साय
बसना- संपत अग्रवाल
तखतपुर- धर्मजीत सिंह
धरसींवा-अनुज शर्मा
साजा- ईश्वर साहू
बेलतरा-रजनीश सिंह
भरतपुर सोनहत- रेणुका सिंह
मनेंद्रगढ़- श्याम बिहारी जायसवाल
बैकुंठपुर- भैयालाल राजवाड़े
सामरी-कुलेश्वरी पैकरा
सीतापुर-रामकुमार टोप्पो
जशपुर- राम मुनि भगत
कुनकुरी- विष्णुदेव साय
पत्थलगांव- गोमती साय
लैलूंगा-सुनीति राठिया
सारंगढ़-शिव कुमारी चौहान
नवागढ़- दयालदास बघेल
बिलाईगढ़-दिनेश जांगड़े
वैशाली नगर- रिकेश सेन
धमतरी- रंजना साहू
रामपुर- ननकी राम कंवर
मुंगेली-पुन्नूलाल मोहिले
मस्तुरी- डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी
अकलतरा- सौरभ सिंह