पैट कमिंस ने क्लीन बोल्ड कर उड़ाया चेहरे का रंग

ऑस्ट्रेलिया वर्सेस पाकिस्तान तीन मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने दमदार वापसी करते हुए पाकिस्तान को पूरी तरह से बैकफुट पर ढकेल दिया। बॉक्सिंग डे पर मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर शुरू हुए इस टेस्ट मैच के पहले दिन बारिश ने काफी बाधा डाली थी।
पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने 66 ओवर में तीन विकेट पर 187 रन बनाए थे। दूसरे दिन पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 318 रनों पर समेट दिया और जवाब में एक समय पाकिस्तान का स्कोर एक विकेट पर 124 रन था, लेकिन यहां से मैच में भयानक ट्विस्ट एंड टर्न आना शुरू हुआ। पैट कमिंस आए और उन्होंने सेट बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक को कॉट एंड बोल्ड कर पाकिस्तान को 124 रनों पर दूसरा झटका दिया। कमिंस ने अपने अगले ही ओवर में पाकिस्तान के स्टार बैटर और पूर्व कप्तान बाबर आजम को क्लीन बोल्ड कर दिया।
बाबर आजम सात गेंदों पर महज एक रन बनाकर आउट हो गए और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में उनका फ्लॉप शो जारी है। पैट कमिंस ने जिस गेंद पर बाबर को क्लीन बोल्ड किया, वह अंदर आती हुई गेंद थी, जिसे बाबर बिल्कुल भी रीड नहीं कर पाए। गेंद जाकर स्टंप्स पर लगी और बाबर खड़े बस ताकते रह गए। एक विकेट पर 124 रनों से पाकिस्तान का स्कोर इस तरह से तीन विकेट पर 131 रन हो गया था।पाकिस्तान की पहली पारी का पतन लगा यहीं से शुरू हो गया था, इसके बाद कप्तान शान मसूद 54 रन बनाकर नाथन लायन की गेंद पर गैर जिम्मेदाराना शॉट खेलकर आउट हो गए। साउद शकील का विकेट जोश हेजलवुड के खाते में गया और पाकिस्तान ने 151 रनों पर पांचवां विकेट गंवा दिया। आगा सलमान के रूप में पाकिस्तान को छठा झटका लगा। उनका विकेट भी कप्तान पैट कमिंस के खाते में गया। पाकिस्तान ने 170 रनों पर छठा विकेट गंवाया। ऑस्ट्रेलिया ने मैच में दमदार वापसी कर ली है। पहला टेस्ट मैच पर्थ में खेला गया था, जहां पाकिस्तान को 360 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।