
सिनेमा जगत से अब दुखभरी खबर सामने आई है। एक मशहूर एक्टर जिन्होंने ढेर सारी फिल्मों और वेब सीरीज में काम कर इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम कमाया था अब वो हमारे बीच नहीं रहे। एंटरटेनमेंट इंडस्टी को अब एक बड़ा झटका लगा है क्योंकि एक दिग्गज कलाकार का निधन हो गया है। हॉलीवुड इंडस्ट्री में मातम का साया छा गया है। ‘सीनफील्ड‘ फेम एक्टर पीटर क्रॉम्बी की मौत की खबर सामने आई है। बुधवार को उन्होंने 71 साल की उम्र में अपनी अंतिम सांस ली। अब एक्टर की एक्स पत्नी ने उनके निधन की खबर को कंफर्म कर दिया है।
एक्टर पीटर क्रॉम्बी की एक्स वाइफ नादिन किजनर ने अपने सोशल मीडिया पर ये जानकारी दी है, जिसके बाद इंडस्ट्री शॉक्ड रह गई है। नादिन किजनर ने अपने एक्स हस्बैंड के साथ अपनी व्हाइट वेडिंग की कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर की हैं। इन यादों को एक बार फिर जीते हुए उन्होंने सोशल मीडिया पर लोगों को इस बात की जानकारी दी है कि अब पीटर क्रॉम्बी हमारे बीच नहीं रहे। उन्होंने तस्वीरें शेयर करते हुए एक इमोशनल नोट भी लिखा है। उनका ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
दिन किजनर ने कहा- ‘मैं शॉक और बेहद दुख के साथ ये बताना चाहती हूं कि आज सुबह मेरे एक्स हस्बैंड की मौत हो गई है। ढेर सारी खूबसूरत यादों के लिए शुक्रिया और इतना अच्छा इंसान होने के लिए भी। प्रकाश के असीमित स्रोत में खुलकर उड़ो, पीटर। वहां आपके माता-पिता और ओलिवर आपका प्यार से स्वागत करें। बहुत सारे लोगों ने आपसे प्यार किया है क्योंकि आप काइंड, गिविंग, केयरिंग और क्रिएटिव इंसान थे।’ बता दें, उन्होंने ये पोस्ट 2 दिन पहले किया था। अब उनके इस पोस्ट पर सभी फैंस एक्टर को श्रद्धांजलि दे रहे हैं और उनके जाने का दुख मना रहे हैं। हर कोई अब सोशल मीडिया पर इमोशनल होता नज़र आ रहा है।