
34वीं सीनियर राष्ट्रीय फेंसिंग चैम्पियनशिप हेतु श्री बशीर अहमद खान को चीफ ज्यूरी नियुक्त किया गया
असम फेंसिंग एसोसियेशन द्वारा 34वीं सीनियर राष्ट्रीय फेंसिंग चैम्पियपनशिप (पुरुष एवं महिला) का आयोजन कर्मबीर नबीनचंद्र बोरडोलोई इंडोर स्टेडियम, सरुसरल स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स, गुआहाटी, असम में दिनांक 28 जनवरी से 31 जनवरी 2024 तक फेंसिंग एसोसियेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। उक्त सीनियर राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में देश के 30 राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों / इकाई की पुरुष एवं महिला टीमें भाग लेगी।
उक्त चैम्पियनशिप के सफल आयोजन हेतु फेंसिंग एसोसियेशन ऑफ इंडिया के कोषाध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश फेंसिंग एसोसियेशन के महासचिव श्री बशीर अहमद खान को फेंसिंग एसोसियेशन ऑफ इंडिया द्वारा उपरोक्त चैम्पियनशिप के चीफ ज्यूरी पद पर नियुक्त किया गया है। इसके पूर्व भी बशीर अहमद खान ने चीफ ज्यूरी के पद पर विभिन्न राष्ट्रीय फेंसिंग चैम्यिपनशिप एवं राष्ट्रीय खेल में चीफ ज्यूरी की भूमिका सफलतापूर्वक निभा चुके है। श्री बशीर अहमद खान उपरोक्त चैम्पियनशिप में भाग लेने हेतु आज दिनांक 27 जनवरी 2024 को गुआहाटी के लिये रवाना हुये तथा दिनांक 01 फरवरी 2024 को भिलाई वापस लौटेंगे।
श्री बशीर अहमद खान की इस उपलब्धि पर छत्तीसगढ़ प्रदेश फेंसिंग एसोसियेशन के अध्यक्ष डॉ. एस. भारती दासन, आई.ए.एस., कार्यकारी अध्यक्ष श्री सुनिल कुमार अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री अजीत सिंह पटेल सहित छत्तीसगढ़ प्रदेश फेंसिंग एसोसियेशन के पदाधिकारियों एवं विभिन्न0खेल संघों के पदाधिकारियों ने बधाई दी।