विधायक संगीता सिन्हा ने विधानसभा में बालोद जिला अस्पताल व मातृ-शिशु अस्पताल में डाक्टर और मेडिकल स्टॉफ की कमी का मामला जोर शोर से उठाया

बालोद। विधायक संगीता सिन्हा ने विधानसभा में बालोद जिला अस्पताल व मातृ-शिशु अस्पताल में डाक्टर और मेडिकल स्टॉफ की कमी का मामला जोर शोर से उठाया। उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र संजारी बालोद के जिला अस्पताल, मातृ शिशु अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में शिशु रोग,एनेस्थीसिया , स्त्री रोग विशेषज्ञ पीजिएमओ,शिशु रोग, पीजीएम पैथलोजी,लेब टेक्नीशियन,फर्माशिष्ठ,ओटी अटेंडेड, रेडियोलॉजिस्ट,पैथलीजिस्थ,ओटी टेक्शियन,की कमी की जानकारी देते हुए रिक्त पदों पर भर्ती कब तक होगी यह जानना चाहा। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल स्वीकार किया कि प्रदेश में डॉक्टरों की कमी है लेकिन उन्होंने सदन को आश्वस्त किया कि अप्रैल महीने में कुछ पीजी डॉक्टरों की नियुक्ति हो रही है जिन्हें बालोद जिले में पदस्थापना दी जाएगी।।आपके नालेज में डाक्टर हों तो बताए 24 घटे के अंदर नियुक्ति करने की बाते कही।