छत्तीसगढ़मुख्य समाचार
महतारी वंदन योजना में फर्जीवाड़े का पर्दाफाश: शिक्षिका पत्नी के नाम पर उठा रहा था लाभ, पंचायत सचिव निलंबित

क्राइम छत्तीसगढ़……….महासमुंद। छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी महतारी वंदन योजना में फर्जीवाड़े का नया और गंभीर मामला उजागर हुआ है। महासमुंद जिले के ग्राम पंचायत घोडारी के सचिव रमाकांत गोस्वामी को गलत जानकारी देकर अपनी पत्नी के नाम पर योजना का लाभ उठाने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।
सहजाद आत्महत्या केस: वायरल पर्चा और वीडियो ने खड़े किए नए सवाल
क्या है मामला?
रमाकांत गोस्वामी, जो ग्राम पंचायत सचिव हैं, ने अपनी शिक्षिका पत्नी नीलम गोस्वामी के नाम से योजना के तहत फर्जी दस्तावेज तैयार कर प्रतिमाह 1,000 रुपये का लाभ लिया। चौंकाने वाली बात यह है कि दोनों ही सरकारी नौकरी में हैं। यह मामला शासकीय नियमों का गंभीर उल्लंघन है।
जिला पंचायत महासमुंद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने आदेश जारी कर रमाकांत को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय जिला पंचायत महासमुंद रहेगा और उन्हें केवल जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा।
कलेक्टर ने दिए सख्त निर्देश
महासमुंद कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने बताया कि मामला सामने आने के बाद पंचायत सचिव को तुरंत निलंबित कर दिया गया। उन्होंने शिक्षा विभाग को निर्देश दिया है कि शिक्षिका नीलम गोस्वामी पर भी कार्रवाई की जाए। जरूरत पड़ने पर पंचायत सचिव, शिक्षिका और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पर एफआईआर दर्ज की जाएगी।
CHHATTISGARH : 13 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों का तबादला, देखें नई जिम्मेदारियां
पहले भी सामने आए हैं फर्जीवाड़े
इससे पहले छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में सनी लियोन के नाम पर फर्जीवाड़े का मामला चर्चा में था, जहां एक साइबर कैफे संचालक ने योजना का लाभ लेने के लिए फर्जी फॉर्म भरा था। उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।
रायपुर पुलिस की त्वरित कार्रवाई: दो पक्षों के विवाद में हत्या के प्रयास के 8 आरोपी गिरफ्तार