सरकारी शराब दुकानों में उवार रेट के बाद अब नया खुलासा, देखें माना शराब दुकान के सुपरवाइजर गौरव कुमार का नया करनामा

ज़ोहेब खान……..रायपुर। लगा तार हम आबकारी विभाग में अधिकारी एवं ब्लैक लिस्टेट कर्मचारीयों की मिली भगत कों उजागर करते आये हैं। अब शराब दुकान के कर्मचारीयों नें उवार रेट के साथ साथ सरकारी राजस्व में डाका डालने एवं मदिरा प्रेमियों के जेब में डाका डालने का नया तरीका ढूंढ निकाला हैं एवं रायपुर एसपी संतोष कुमार सिंह जी के नजात अभियान पे भी तमाचा हैं। एक तरफ रायपुर एसपी नें निजात अभियान के नाम पर अवैध शराब परिवहन करते लोगों पे कार्यवाही की वही माना शराब दुकान के सुपरवाइजर धड़ल्ले से कोचीयों कों शराब दुकान से बैग में भर कर शराब दे रहा ताकि वाह अवैध तरीके से शराब बेचे और जादे रेट पर शराब बेचे। वीडियो में साफ देख सकते हैं एक वयक्ति बैग में शराब लेजाता साफ दिख रहा हैं।
यह तो हुई शराब की अवैध तस्करी अब आते हैं दुकान में सुपरवाइजर गौरव कुमार कों इससे संतुष्टि नहीं हैं वाह इसके आलावा दुकान में ग्राहकों के बचे पैसे वापस नहीं करता (इसे वहा के कर्मचारी कटिंग कहते हैं ) जैसे की 130 की शराब हैं और आप नें 150 दिए तो आप कों बचे 20 रूपये वापस ही नहीं होंगे। अब सवाल यह उठता हैं क्या यह गोरख धंधा गौरव कुमार अपनी मर्जी से संचालित कर रहा हैं या इसके पीछे आबकारी अधिकारि डी डी पटेल की जानकारी से कर रहा हैं?