
जनपद पंचायत बालोद के ग्राम पंचायत बधमरा में दो अलग अलग विकास कार्यों के तहत सीसी सड़क के निर्माण कार्य के लिए भूमि पूजन
बालोद।जनपद पंचायत बालोद के ग्राम पंचायत बधमरा में दो अलग अलग विकास कार्यों के तहत 14 लाख और 10 लाख रुपए की लागत से बनने वाली सीसी सड़क के निर्माण कार्य के लिए भूमि पूजन किया गया। यह सड़क ग्राम बधमरा के ग्रामीणों की बहुप्रतीक्षित मांग पर 10 लाख रुपए की लागत से उप स्वास्थ्य केंद्र बधमरा बाईपास रोड तक सीसी रोड व 14 लाख रूपये की लागत से उमरादाह पहुंच मार्ग देवकी पटेल के खेत से लोकू साहू के खेत तक सीसी रोड बनाई जाएगी। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राष्टीय बाल अधिकार आयोग के पूर्व सदस्य यशवंत जैन,अध्यक्षता भाजपा के प्रदेश मंत्री राकेश यादव ने की,विशेष अतिथि जिला भाजपा अध्यक्ष पवन साहू,जनपद अध्यक्ष प्रेमलता साहू,जिला पंचायत सदस्य कृतिका साहू,जनपद सदस्य सीता साहू,सरपंच गजेंद्र ठाकुर, उप सरपंच भारत निषाद शामिल हुए। सर्वप्रथम उपस्थित अतिथियों के द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना कर सीसी रोड निर्माण की आधारशिला रखी गई।
चुनाव पूर्व किए गए वायदे को पूरा कर रही विष्णु सरकार
यशवंत जैन ने कहा कि प्रदेश में सुशासन वाली विष्णुदेव की सरकार ने केन्द्र की मोदी सरकार के एक और वायदे पर अमल करते हुए प्रदेश के 24.72 लाख किसानों के खातों में बोनस राशि को प्रदान किया। किसानों के खाते में भी धान की अंतर राशि प्रदान किया गया है। केन्द्र की मोदी सरकार किसान हितैषी सरकार है और किसानों के हित में चुनाव पूर्व बडे वायदे किये गए थे। उन सभी वायदों पर एक के बाद एक करके विष्णु सरकार द्वारा मुहर लगाई जा रही है। उन्होंने कहा कि महतारी वंदन योजना के तहत विवाहित महिलाओं के खाते में एक हजार रूपये प्रदान किया गया है।राकेश यादव ने कहा कि विधानसभा के चुनाव में मोदी की गारंटी के तहत किए वायदे को विष्णु सरकार पूरी कर रही है।उन्होंने आने वाले साल तक ग्राम बधमरा का विकास कार्य करने का आश्वासन दिया है। जनपद सदस्य सीता साहू ने ग्रामीणों की बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा करने के लिए भाजपा के नेताओं का आभार व्यक्त किया है। इस अवसर पर कामता साहू, यशवंत साहू, गुणवंत श्रीवास्तव,होरीलाल गजपाल,संतोष साहू, कामता देवागन, दयाराम साहू ,दशरथ साहू, गनपत देवांगन, ओमप्रकाश, थान सिंह पटेल, अर्जुन निषाद, राजु साहू, कमलेश ठाकुर, चैतराम ठाकुर, भुषण निषाद, ग्वालिन यादव, ललिता ठाकुर, हेमजानी साहू, दमयंतीन पटेल उमाकांत पटेल, नद कुमार साहू, संतानू निषाद, हीना ,प्रवीण राजपूत, रेखा साहू, उत्तम महिलांग, हिमांचल साहू,सोना यादव सहित बड़ी संख्या में महिलाएं एवं पुरुष शामिल रहे।