छत्तीसगढ़मुख्य समाचार
शिक्षक भर्ती को लेकर डी.एड एवं बी.एड अभ्यर्थियों का आंदोलन: 02 अक्टूबर को सत्ताधारी भाजपा सरकार का पिण्डदान

ज़ोहेब खान…….रायपुर। प्रदेश भर में 33 हजार शिक्षक पदों पर भर्ती की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ प्रशिक्षित डी.एड एवं बी.एड संघ के बैनर तले अभ्यर्थियों का आंदोलन जारी है। 21 सितंबर 2024 को लगभग 15 से 20 हजार डी.एड और बी.एड अभ्यर्थियों ने शिक्षक भर्ती के लिए मुख्यमंत्री आवास की ओर कूच किया था, लेकिन प्रशासन द्वारा नया रायपुर में बैरिकेट्स लगाकर उन्हें रोक दिया गया। इसके बाद अभ्यर्थियों ने 22 सितंबर से आमरण अनशन शुरू कर दिया है।
भर्ती विज्ञापन जारी न होने के चलते, अब आंदोलनकारियों ने सत्ताधारी भाजपा सरकार के खिलाफ नाराजगी जताते हुए 02 अक्टूबर 2024 को सरकार का पिण्डदान करने की घोषणा की है। उनका कहना है कि जब तक सरकार शिक्षक भर्ती की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाती, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।