क्राइमछत्तीसगढ़

प्रभारी खनिज निरीक्षक रघुनाथ भारद्वाज के नेतृत्व निरंतर ताबड़तोड़ कार्यवाही से अवैध उत्खनन व परिवहनकरता मे हड़कंप

प्रभारी खनिज निरीक्षक रघुनाथ भारद्वाज के नेतृत्व निरंतर ताबड़तोड़ कार्यवाही से अवैध उत्खनन व परिवहनकरता मे हड़कंप

 

8 जनवरी 2024 को देर रात्रि तक श्री के के गोलघाटे, उप संचालक (खनि प्रशासन) रायपुर के निर्देशानुसार ,कुल 18 हाइवा पर बिना रॉयल्टी पर्ची के अवैध उत्खनन/परिवहन करते पाए जाने पर खनिज शाखा उड़नदस्ता के द्वारा श्री रघुनाथ भारद्वाज ,प्रभारी खनिज निरीक्षक के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए थानों में सुपुर्दगी में रखी गई!7 से 8 लाख रुपए अर्थदंड जमा होने की संभावना है !
कार्यवाही के दौरान सिपाही श्री जितेंद्र केसरवानी,श्री केदार वर्मा ,श्री रामकुमार वर्मा & पायलट श्री छबि साहू का योगदान सरहानीय रहा!!
वाहन मालिकों में निनानकित लोग अवैध उत्तखानन/परिवहन में लिप्त पाया गया:_मोहित साहू कुरूद,भारत साहू,राजेश सप्लायर तेलीबांधा,रायपुर, चेतन साहू टिकेंद्र यादव नया रायपुर,सेल्के को कंस्ट्रक्शन,भगवती ट्रेडर्स कुरूद,मंशा यदु नवापारा राजिम, कृष्णा ट्रेडर्स कुरूद कमल साहू,अजय धर्माणी,धनगुरू रायपुर,सौरभ ठाकुर रायपुर,अनिल साहू नवागांव,लोकेश साहू,रमेश गुप्ता रायपुर,लेखराम बेस माना,भगत राम यदु, गौरव बजाज शामिल है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button