
मेटाडोर ने स्कूली बस को मारी टक्कर,चालक सहित कई बच्चे घायल
धमतरी में स्कूल बस और आयशर मेटाडोर के बीच हुए टक्कर में कई स्कूली बच्चों की घायल होने की खबर है,बताया जा रहा है कि यहां तेज रफ्तार मेटाडोर ने बच्चों से भरी स्कूल बस को टक्कर मार दी,इस भीषण हादसे में चालक समेत कई स्कूली बच्चे घायल हो गए,जिन्हें 108 एंबुलेस की मदद से उपचार के अस्पताल पहुंचाया गया है।
जानकारी के मुताबिक़ घटना कोतवाली थाना इलाके में दानीटोला चौक के पास सिहावा रोड की बताई जा रही है, जहां विद्याकुंज स्कूल की बस बच्चों को लेते हुए दानीटोला चौक की तरफ़ जा रही थी, उसी दौरान सामने से आ रही आयशर मेटाडोर ने स्कूल बस को टक्कर मार दी, इस दुघर्टना में कई बच्चे और चालक घायल हो गए।