समता युवा संघ बालोद की ओर से शुक्रवार को भीषण गर्मी को देखते हुए चलित प्याऊ एवं स्थाई प्याऊ का उद्घाटन किया गया

जाहिद खान………बालोद। समता युवा संघ बालोद की ओर से शुक्रवार को भीषण गर्मी को देखते हुए चलित प्याऊ एवं स्थाई प्याऊ का उद्घाटन किया गया। स्थानीय समता भवन में सर्वप्रथम नवकार महामंत्र का जाप कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई । इस मौके पर उपस्थित वरिष्ठ जनों का कुमकुम लगाकर समता युवा संघ के सदस्यों द्वारा स्वागत किया गया। मुकेश श्री श्रीमाल के द्वारा समता युवा संघ के सदस्यों को प्रेरणादायक उद्बोधन दिया गया,। अमृतम समता जल सेवा प्रकल्प के तहत मानव सेवा माधव सेवा का कार्य किया जा रहा है इस जल सेवा के लाभार्थी परिवार नाहटा परिवार है। मोक्ष गामी स्मृतिशेष सदस्यों के स्मृति में पारिवारिक जन मगराज , हमीरमल , तनसुख लाल , निर्मल कुमार नाहटा द्वारा यह सेवा प्रदत्त की गई है, इस सेवा का संचालन समता युवा संघ बालोद द्वारा किया जा रहा है। चलित प्याऊ बालोद शहर में निरंतर घूम-घूम कर आम जनता के बीच पेयजल की व्यवस्था कर रहा है वहीं एक स्थाई प्याऊ मरारपारा में शुभारंभ किया गया है। प्याऊ घरों के उद्घाटन समारोह में श्री साधुमार्गी जैन संघ के वयोवृद्ध वरिष्ठ सुश्रावक मगराज नाहटा, , हमीरमल नाहटा, दीपचंद साँखला, देवीचंद चोपड़ा, तनसुख नाहटा, मनोहरलाल नाहटा, हरिशचंद साँखला, , मंत्री सोहन लाल नाहटा, देवीचंद चोपड़ा,ज्ञानचंद ललवानी, राजेश चोपड़ा,मुकेश श्रीश्रीमाल, पुरुषोत्तम बुरड़, समता युवा संघ के राष्ट्रीय मंत्री सुनील ललवानी, सहित समता महिला मंडल की राष्ट्रीय मंत्री श्रीमती ममता नाहटा, स्थानीय महिला मंडल अध्यक्षा श्रीमती चंचल श्रीश्रीमाल सहित महिला मंडल की वरिष्ठ श्राविकाएँ,बालिकाएँ एवं समता युवा संघ के अध्यक्ष देवेन्द्र नाहटा, मंत्री कमल पारख, उपाध्यक्ष गौरव चोरड़िया, कोषाध्यक्ष प्रशांत चौरड़िया, आशीष बाफना, नमन गोलछा, गिरिश कंवाड़, प्रमोद नाहटा,सुमीत नाहटा, नीलेश नाहटा, प्रांजल चोपड़ा आदि बालिका बालिका श्रावक श्राविका गण उपस्थित थे।कार्यक्रम में आशीर्वचन सुश्रावक मुकेश श्रीश्रीमाल, कार्यक्रम का संचालन विजय पारख एवं आभार प्रदर्शन मंत्री कमल पारख ने किया।