शराब दुकान में ओवर रेट पर बेच रहे थे शराब, तीन कर्मचारी बर्खास्त

ज़ोहेब खान……रायपुर। नवापारा शहर में स्थित देशी और अंग्रेजी शराब दुकान में ओवर रेट मामले में तीन कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। दरअसल, रविवार को शराब दुकान में ओवर रेट की शिकायत मिलने के बाद भाजपा नेताओं ने हंगामा करते हुए दोनों शराब दुकान के सुपरवाइसर और सेल्समैन को फटकार लगाते हुए जिला आबकारी अधिकारी से शिकायत की थी।
*थाना टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत भाठागांव न्यू बस स्टैण्ड स्थित गेट नंबर 03 पास गांजा के साथ आरोपी को पकड़ा गया रंगे हाथ।*
तीन कर्मचारी बर्खास्त
शिकायत के बाद जिला आबकारी अधिकारी विकास गोस्वामी ने तत्काल एक्शन लेते हुए रायपुर एडीओ श्री पैकरा, सब इंस्पेक्टर नीलम स्वर्णकार सहित अन्य स्टॉफ को जांच हेतु नवापारा भेज था। टीम ने मामले की जांच करते हुए देशी शराब दुकान के सुपरवाइसर सूरज सोनवानी, सेल्समैन गोवर्धन सुरेंद्र और अंग्रेजी शराब दुकान के सुपरवाइसर वेंकटेश तिवारी को ओवर रेट में शराब बेचते दोषी पाया गया। जिसके बाद तीनों के विरुद्ध धारा 39 (ग) आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर बर्खास्त कर दिया है।
*अमरगुफा जैतखाम विवाद मामले में जांच करने भाजपा का जांच दल पहुँचा*
अमरगुफा जैतखाम विवाद मामले में जांच करने भाजपा का जांच दल पहुँचा