बालोद थाना क्षेत्र के ग्राम तमोरा मंदिर चौक के पास होली में नगाड़ा नहीं बजाने पर जानलेवा हमला

जाहिद खान……बालोद।बालोद थाना क्षेत्र के ग्राम तमोरा मंदिर चौक के पास होली में नगाड़ा नहीं बजाने पर रोशन यादव (24) ने चाकू से लुकेश्वर साहू (25) पर जानलेवा हमला कर दिया। इस मामले में बालोद पुलिस ने मंगलवार को आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। लुकेश्वर साहू ने बताया कि 25 मार्च को गांव के मंदिर चौक के पास नगाड़ा बजा रहे थे। शाम 6.30 बजे नगाड़ा बजाना बंद करके सभी अपने घर जाने की तैयारी कर रहे थे। इस दौरान रोशन यादव आया और बोला अभी नाचना है, नगाड़ा बजाओ। मैंने नगाड़ा बजाने से मना किया तो उसने बोला कि नगाड़ा नहीं बजाओगे तो चाकू घोंपकर जान से मार दूंगा।जिसके बाद गला के पास चाकू से जानलेवा वार किया। जबड़ा के पास चोट लगी है। बीच बचाव करने के लिए पूराइन बाई देवदास, इंद्रावन निषाद, टिकेश्वर साहू, ताम्रज साहू, लिकेश्वर साहू पहुंचे। चाकू से हमला करने के बाद रोशन यादव फरार हो गया।