क्राइम
फर्जी ACB-EOW अधिकारी बनकर करता था करोड़ों की ठगी – रायपुर से आरोपी हसन आबिदी गिरफ्तार, कई रसूखदार भी बने शिकार

नरेंद्र बंजारे……..रायपुर, संवाददाता। राजधानी रायपुर में एक बड़ा ठगी का मामला सामने आया है, जिसने न केवल आम नागरिकों बल्कि प्रशासनिक महकमे को भी हिला कर रख दिया है। खुद को ACB (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) और EOW (आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा) का वरिष्ठ अधिकारी बताकर करोड़ों रुपये की ठगी करने वाला आरोपी हसन आबिदी आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ गया है।
टिकरापारा थाना और क्राइम ब्रांच की संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार किया गया आरोपी, रायपुर के संजय नगर का निवासी है। वह बीते पांच वर्षों से खुद को जांच एजेंसी का आला अधिकारी बताकर लोगों को डराता, धमकाता और उनसे मोटी रकम वसूल करता था।
“चिकित्सा शिक्षा विभाग का मीडिया सेंसरशिप आदेश तानाशाही कदम – गोपाल साहू”
राजनीतिक रसूख का दिखाता था झांसा
हसन सोशल मीडिया पर अपनी रसूखदार छवि बनाने के लिए राजनीतिक नेताओं के साथ खिंचवाई गई तस्वीरें साझा करता था। इसी प्रभाव का फायदा उठाकर वह लोगों को फंसाता और धमकाकर ठगी करता था। वह अक्सर संपत्ति कारोबार से जुड़े लोगों को निशाना बनाता था।
पटवारी के पति से एक करोड़ की ठगी
इस ठगी की पोल उस समय खुली जब एक महिला पटवारी के पति राजेश सोनी ने टिकरापारा थाने में शिकायत दर्ज करवाई। उन्होंने बताया कि हसन ने एक साल में किश्तों में एक करोड़ रुपये की वसूली की। आरोपी उन्हें झूठे केस में फंसाने और ACB में शिकायत दर्ज कराने की धमकी देता था। भय के चलते शिकायतकर्ता ने कर्ज लेकर, जमीन गिरवी रखकर और यहां तक कि पत्नी के गहने बेचकर आरोपी को रुपये दिए।