छत्तीसगढ़
गणेश चतुर्थी के मद्देनजर लिया गया गणेश समिति के सदस्यों का शांति समिति बैठक

मो. अकरम………केशकाल। थाना अनंतपुर अंतर्गत अलग अलग गांव में विराजित होने वाले गणेश समिति के अध्यक्ष सदस्यों और ग्रामीणों का आज दिनांक को शांति समिति मीटिंग लिया गया मीटिंग के दौरान गणेश चतुर्थी पर्व नया खाई का उत्सव को शालीनता पूर्वक मनाने हेतु सभी को समझाइए दी गई तथा किसी प्रकार का कोई भी वारदात या छोटी-मोटी घटनाएं होती है तो तत्काल जानकारी देने हेतु सूचित किया गया एवं गणेश विसर्जन के समय डीजे का उपयोग न करने तथा उपयोग करने पर धीमी आवाज में चलाने हेतु निर्देशित व समझाइस दिया गया है सर जिसमे ग्राम अनंतपुर,बीजापुर,अमरावती एरला व आसपास के लोग उपस्थित रहे।