पं. सुंदरलाल शर्मा अलंकरण समारोह में विजय झा सम्मानित, नगद पुरस्कार समिति को किया दान

ज़ोहेब खान……..रायपुर। पं. सुंदरलाल शर्मा स्मृति शिक्षण समिति द्वारा छत्तीसगढ़ के गांधी पं. सुंदरलाल शर्मा की 141वीं जयंती के अवसर पर एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रतिवर्ष प्रदान किए जाने वाले सम्मान से पं. विजय कुमार झा (अधिवक्ता और समाजसेवी) को सम्मानित किया गया।
रायपुर पुलिस की त्वरित कार्रवाई: दो पक्षों के विवाद में हत्या के प्रयास के 8 आरोपी गिरफ्तार
श्री झा को शाल, श्रीफल, प्रशस्ति पत्र, और ₹11,000 की नगद राशि प्रदान की गई। परंतु उन्होंने विनम्रता के साथ यह नगद राशि त्वरित रूप से “तेरा तुझको अर्पण, क्या लागे मेरा” की भावना से पुनः शाला समिति को दान कर दी। उन्होंने यह राशि समिति के प्राचार्य को सौंपते हुए अपनी समाज सेवा की प्रतिबद्धता को और मजबूत किया।
पुलिस मुख्यालय में निरीक्षक ने सर्विस रिवॉल्वर से की आत्महत्या, महकमे में मचा हड़कंप
इस शिक्षण संस्था की स्थापना 1983 में स्वर्गीय सुभाष शर्मा द्वारा की गई थी, जो कांग्रेस के प्रमुख नेता रहे। उनके पिता पं. बलदाऊ शर्मा महामाया मंदिर रायपुर के संस्थापक सदस्यों में से एक थे। उनकी पत्नी श्रीमती रमा शर्मा ने भी इस स्कूल को पोषित और विकसित करने में अहम भूमिका निभाई।
रायपुर में आम आदमी पार्टी की धमाकेदार एंट्री, 100 से अधिक लोगों ने थामा ‘आप’ का दामन
समारोह में समिति के सदस्यों, छात्रों, और समाजसेवियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया और पं. सुंदरलाल शर्मा के आदर्शों को स्मरण किया। विजय झा के इस प्रेरणादायक योगदान ने उपस्थित लोगों के बीच गहरी छाप छोड़ी।